Latest News
केजरीवाल का सरकारी बंगले से नहीं छूट रहा मोह : केन्द्र से आर-पार के मूड में आप
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सरकारी बंगला दिलाने के लिए हाईकोर्ट का रुख कर चुकी आम आदमी पार्टी केन्द्र सरकार के खिलाफ इस लड़ाई को और तेज करने की तैयारी में जुट गई है। आप नेता ने शुक्रवार को कहा है कि केजरीवाल के पास दिल्ली में अपना कोई आवास नहीं है, इसलिए उनको यह सहूलियत मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह कोई सुविधा नहीं, बल्कि एक साधन है। यह साधन राष्ट्रीय पार्टी को चलाने के लिए जरूरी है। वैसे भी नियमत: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली इलाके में एक बड़ा बंगला मिल सकता है। केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्षों को नई दिल्ली में मकान उपलब्ध कराने की परंपरा भी रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी भी वर्तमान में देश की छह राष्ट्रीय पार्टियों में से एक है, ऐसे में इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी यह सुविधा मिल सकती है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी इसके लिए लड़ाई तेज करेगी।
आप नेता ने कहा कि पार्टी कार्यालय के रूप में उपयोग के लिए एक बंगला आवंटित किया गया है, लेकिन केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत स्पष्ट अधिकार के बावजूद राष्ट्रीय संयोजक को अभी तक कोई आवास नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को सामान्य पूल से आवास आवंटन के लिए 2003 के दिशा-निर्देशों में कहा गया है, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल के पार्टी अध्यक्ष को एक आवासीय आवास आवंटित/रखने की अनुमति दी जाएगी, यदि अध्यक्ष के पास दिल्ली में अपना या सरकार द्वारा किसी अन्य क्षमता में आवंटित कोई घर नहीं हैर्।
पार्टी नेता ने कहा कि 4 अक्टूबर, 2024 को मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित अपना सरकारी आवास खाली करने के बाद से, केजरीवाल मंडी हाउस के पास पार्टी के एक अन्य सांसद के सरकारी आवास में रह रहे हैं। इससे पहले, उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने 5 जून, 2024 को दिए गए एक फैसले में, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के संपदा निदेशालय को राष्ट्रीय पार्टी के पार्टी कार्यालय के रूप में उपयोग के लिए आम आदमी पार्टी को एक बंगला आवंटित करने का निर्देश दिया था, जिसका अब पालन किया जा रहा है।
भाजपा ने की आलोचना
वहीं भाजपा ने केजरीवाल के लिए आधिकारिक आवास की तलाश के आप के प्रयास की आलोचना की है। भाजपा का कहना है कि आम आदमी पार्टी का यह कदम कथित तौर पर किसी भी आधिकारिक आवास या वीआईपी सुविधा का उपयोग न करने के अरविंद केजरीवाल के पहले के वादे के विपरीत है। केजरीवाल के लिए आधिकारिक आवास की तलाश के आप के नए प्रयासों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, एक भाजपा नेता ने कहा, आप अपने पार्टी अध्यक्ष के लिए आवास चाहती है, यह वादा करने के बाद कि वह कोई सरकारी सुविधा नहीं लेंगे! अरविंद केजरीवाल की विश्वसनीयता राजनीति में इसी से स्पष्ट हो जाती है।
Advertisement
Related Post