Latest News

कटनी। आयकर विभाग ने कटनी के माइनिंग कारोबारियों पर बड़ा एक्शन लिया है। एजेंसी ने कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के जालपा वार्ड स्थित बीजेपी नेता और जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा और उनके भाई शंकरलाल विश्वकर्मा के कई ठिकानों पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति जीएसटी चोरी के शक में यह कार्रवाई हुई है।
इससे पहले आयकर विभाग ने जबलपुर में दो खनिज कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की, जहां अधिकारी स्वच्छता अभियान का स्टीकर लगाकर पहुंचे थे। यही तरीका कटनी में भी अपनाया गया। आयकर विभाग की 50 सदस्यीय टीम ने आज सुबह दबिश दी और दस्तवेजों की जांच शुरू की है। जो खबर लिखे तक जारी रही। सबसे खास बात यह रही कि अशोक विश्वकर्मा की मां की तेरहवीं कार्यक्रम तीन दिन पहले ही ये कार्रवाई हुई। ऐसे में इस कार्रवाई से लोगों में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
कार्रवाई की गोपनीयता थी इतनी अधिक
कार्रवाई की गोपनीयता इतनी अधिक थी कि स्थानीय पुलिस को भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अंतिम समय पर सूचित किया गया। बीएमसी विश्वकर्मा माइनिंग ग्रुप से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। आईटी ने जिन ठिकानों पर छापेमारी की है, उनमें जालपा देवी वार्ड, गौतम मोहल्ला स्थित तीन मकान और मुख्य कार्यालय शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, टिकरिया स्थित बॉक्साइट खदानें, माइनिंग से जुड़े अन्य ठिकाने, बरगवां स्थित होटल परिसर और शहर में स्थित पानी की फैक्ट्री में भी दबिश दी गई। अधिकारियों ने इन सभी स्थानों पर किसी के भी अंदर या बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
आय से अधिक संपत्ति का मामला
जांच का मुख्य फोकस आय से अधिक संपत्ति और माइनिंग कारोबार में हुए टर्नओवर पर है। टीमें बैंक खातों, लॉकर, जमीन के दस्तावेजों और पिछले कुछ वर्षों के आयकर रिटर्न का बारीकी से मिलान कर रही हैं। बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में डिजिटल डेटा और फाइलें भी जब्त की गई हैं। फिलहाल, आयकर विभाग के अधिकारियों ने कोई भी आधिकारिक बयान देने से इनकार किया है। जब्त किए गए दस्तावेजों की संख्या और ठिकानों के विस्तार को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जांच देर रात या कल तक भी जारी रह सकती है।
Advertisement

Related Post