Latest News

मुंबई। मुंबई में 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले की जांच और तेज हो गई है। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और अभिनेता सिद्धांत कपूर एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की घाटकोपर यूनिट पहुंचे, जहां उनसे पूछताछ होगी। मुंबई पुलिस के मुताबिक, सिद्धांत कपूर को आरोपी के बयानों में सामने आई जानकारियों की पुष्टि के लिए तलब किया गया था।
सिद्धांत कपूर ने पुलिस अधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए पूछताछ के लिए घाटकोपर यूनिट पहुंचे। यहां अधिकारी उनसे कई पहलुओं पर सवाल करेंगे। बता दें कि सिद्धांत कपूर की गिरफ्तारी या किसी प्रकार का आरोप इस समय नहीं है। पुलिस ने यह साफ किया कि पूछताछ का उद्देश्य मामले में सामने आई जानकारियों की पुष्टि करना है।
इस हाई-प्रोफाइल मामले में अब तक कई अहम दावों और तथ्यों की जांच की जा रही है। इससे पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणी उर्फ ओरी को भी एएनसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। ओरी को पहले 20 नवंबर को तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने अतिरिक्त समय मांगा था। अब उन्हें 26 नवंबर को घाटकोपर यूनिट में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों नाम इसी कारण समन में शामिल किए गए, क्योंकि उनसे संबंधित जानकारी मुख्य आरोपी के बयानों में सामने आई थी।
252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले की शुरुआत पिछले साल मार्च से जुड़ी हुई है। महाराष्ट्र के सांगली जिले में एंटी-नारकोटिक्स सेल ने एक अवैध मेफेड्रोन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। इस फैक्ट्री में पेशेवर तरीके से मेफेड्रोन का उत्पादन किया जा रहा था और इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 252 करोड़ रुपए आंकी गई थी। इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि यह फैक्ट्री और सप्लाई चेन ड्रग्स नेटवर्क के कुछ बड़े माफिया से जुड़ी हुई थी।
टाइमलाइन अपडेट
Advertisement

Related Post