Download App

Latest News

वीर बाल दिवस : मप्र के स्कूलों में होंगी चित्रकला- लेखन प्रतियागिताएं, दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारणगलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन : दबंग खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह, टेंशन-सस्पेंस और पावर से भूरपूर है मूवीएशेज सीरीज में इंग्लैड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हमदर्दी, कही यह बातकाली हल्दी : एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजानामैहर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, मृतकों की हुई पहचान

दिल्ली-एनसीआर की जनता पर तीहरी मार : प्रदूषण के साथ अब सर्दी-कोहरे का कहर भी शुरू, गंभीर श्रेणी में पहुंची एक्यूआई

प्रदूषण के साथ अब सर्दी-कोहरे का कहर भी शुरू, गंभीर श्रेणी में पहुंची एक्यूआई
a

admin

Dec 22, 202501:37 PM

नोएडा। सांसों के लिए तरस रही दिल्ली-एनसीआर की जनता को प्रदूषण के साथ अब सर्दी, कोहरे के मार झेलनी पड़ रही है। इतना ही नहीं, यह संकट लगातार गहराता जा रहा है। मौसम विभाग (आईएमडी) और प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियों के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं।

ठंड के साथ घने कोहरे ने जहां जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई इलाकों में 400 के पार पहुंचकर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध स्थानीय मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 22 दिसंबर को सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। इस दिन अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कल भी रहेगा कोहरे का असर

23 दिसंबर को भी कोहरे का असर जारी रहने की संभावना है, हालांकि इसे ‘मध्यम कोहरा’ की श्रेणी में रखा गया है। इस दिन तापमान 22 डिग्री अधिकतम और 10 डिग्री न्यूनतम रहने का अनुमान है। 24 दिसंबर को तापमान में और गिरावट के संकेत हैं, जहां अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार

प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 404, बवाना में 408, नरेला में 418, मुंडका में 401, डीटीयू में 400 और पंजाबी बाग में 380 के आसपास दर्ज किया गया। ओखला फेज-2 में एक्यूआई 386, नेहरू नगर में 394, अशोक विहार में 392 और अलीपुर में 391 रिकॉर्ड किया गया। नोएडा के सेक्टर-1 में एक्यूआई 381, सेक्टर-62 में 335 और सेक्टर-116 में 344 दर्ज हुआ।

आंकड़े भी दे रहे गवाही

वहीं, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक्यूआई 313, संजय नगर में 341 और वसुंधरा में 394 तक पहुंच गया है। ये आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि पूरा एनसीआर प्रदूषण की चपेट में है। बढ़ते प्रदूषण और खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। दिल्ली में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी गई है। साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा पांचवीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन मोड में चलाया जा रहा है, जबकि छठी से 12वीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित की जा रही हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder