Download App

Latest News

स्किल इंडिया स्कीम में 9,200 करोड़ का बड़ा घोटाला : कैग रिपोर्ट का हवाला दे नाथ ने केन्द्र सरकार को घेरा, कहा- गहरी हैं भ्रष्टाचार की जड़ेंबांग्लादेश : अल्पसंख्यकों पर हिंसा से दुखी कवि, ऐसे लोगों की चुप्पी पर को सुनाई खरी-खरी उन्नाव रेप केसः सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलीं कांग्रेस नेत्री : कई बेटियों के लिए आज भी जिंदा है उम्मीद की किरण, इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारीठाकुर बांके बिहारी मंदिर : 5 जनवरी तक वृंदावन आने से करें परहेज, प्रबंधन ने की भक्तों से की गुजारिश, नए साल में बढ़ सकती है भीड़बॉर्डर-2 के ‘घर कब आओगे’ का टीजर रिलीज : आइकॉनिक म्यूजिक के साथ ताजा हुईं पुरानी यादें, 23 जनवरी को आएगी परदे परजी राम जी योजना से राज्य होंगे मालामाल : रिपोर्ट में दावाः 17,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो सकता है फायदा

मौसम की मार से जूझ रहा दिल्ली-एनसीआर : बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई, घने कोहरे ने रोका विमानों का पहिया, अब तक 128 उड़ानें रद्द

बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई, घने कोहरे ने रोका विमानों का पहिया, अब तक 128 उड़ानें रद्द
a

admin

Dec 29, 202511:49 AM

नोएडा। दिल्ली-एनसीआर इस समय प्रदूषण और मौसम की मार से बुरी तरह जूझ रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार पूरे एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। कई इलाकों में एक्यूआई 500 के बेहद करीब दर्ज किया गया, जिससे आम जनजीवन पर गंभीर असर पड़ रहा है।

मौसम की बात करें तो पूरे दिल्ली-एनसीआर में आज घने कोहरे की चादर छाई हुई है। कई इलाकों में विजिबिलिटी लगभग शून्य तक पहुंच गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दृश्यता कम होने की वजह से ट्रेन के साथ-साथ फ्लाइट्स भी देरी से चल रही हैं। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को कुल 128 उड़ानें रद्द हुई हैं। इसके चलते यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

विजिबिलिटी कम होने से रेंगती रहीं गाड़ियां

सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से लोगों को सड़कों पर कुछ मीटर तक ही दिख रहा है, जिसकी वजह से गाड़ियां भी रेंगती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही एयरपोर्ट्स से लेकर रेलवे प्लेटफॉर्म तक यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है और लोग ठंड में इंतजार करने को मजबूर हैं।

सीएटी-3 स्थितियों में किए जा रहे फ्लाइट ऑपरेशन

दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा कि घने कोहरे के कारण फिलहाल फ्लाइट ऑपरेशन सीएटी-3 स्थितियों में किए जा रहे हैं, जिससे उड़ानों में देरी हो सकती है या उन्हें रद्द किया जा सकता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, हमारी ग्राउंड टीमें मौके पर मौजूद हैं और यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव देने के लिए उनकी पूरी मदद कर रही हैं।

गोवा से दिल्ली जा रही इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद किया डायवट

घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानों का शेड्यूल बुरी तरह प्रभावित हुआ है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स1221, जो गोवा से दिल्ली आ रही थी, विजिबिलिटी कम होने के चलते अहमदाबाद डायवर्ट कर दी गई। यह फ्लाइट रात 11रू55 बजे गोवा के मोपा एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और 2रू35 बजे दिल्ली पहुंचनी थी, लेकिन 4रू07 बजे अहमदाबाद उतरी है। क्रू की ड्यूटी लिमिटेशन पूरी होने के कारण यात्रियों को अब दोपहर 12रू30 बजे तक इंतजार करना होगा।

आईजीआई एयरपोर्ट से 128 उड़ाने कैंसिल

इसके साथ ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुल 128 उड़ानें रद्द हुई हैं, जिनमें 64 आने वाली हैं और 64 ही जाने वाली हैं। इसके साथ ही 8 डायवर्ट हैं और 30 से अधिक देरी से चल रही हैं। एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करें और अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचें। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
मौसम की मार से जूझ रहा दिल्ली-एनसीआर : बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई, घने कोहरे ने रोका विमानों का पहिया, अब तक 128 उड़ानें रद्द