Download App

Latest News

आई-पैक छापेमारी विवाद : पश्चिम बंगाल सरकार खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, दायर की कैविएटवेनेजुएला के बाद ट्रंप की नजर ग्रीनलैंड पर : मैक्सिको को दी हमले की धमकी, अवैध प्रवासी भेजने का भी लगया आरोपसोमनाथ स्वाभिमान पर्व : पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी, अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतिसीएम ने लोकपथ मोबाइल एप 2.0 किया लान्च : बोले- पीडब्ल्यूडी विभाग का काम जनता का कल्याण करनाएक्टर शिवकार्तिकेयन की फिल्म पराशक्ति रिलीज : फैंस ने अभिनेता के पोस्टर पर किया दुग्धाभिषेकमाघ मेला 2026ः यूपी सीएम ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी : मां गंगा की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद, परखा स्नान पर्व की तैयारियों कोहरमनप्रीत से मिलकर गदगद हुईं पूर्व मिस यूनिवर्स : हरनाज ने मुलाकात को बताया गर्व का पल, सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीर

रक्षा मंत्री ने यूपी को दी बड़ी सौगात : लखनऊ में अशोक लेलैंड के अत्याधुनिक ईवी प्लांट का किया लोकार्पण, हर महीने 2500 वाहनों का होगा प्रोडक्शन

 लखनऊ में अशोक लेलैंड के अत्याधुनिक ईवी प्लांट का किया लोकार्पण, हर महीने 2500 वाहनों का होगा प्रोडक्शन
a

admin

Jan 09, 202603:18 PM

लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र में अशोक लेलैंड के अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का है, इसी दिशा में भारत आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आने वाले वर्षों में पारंपरिक ईंधन से चलने वाले वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहन प्रमुख होंगे। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से ईवी को बढ़ावा देना आवश्यक है और सरकार भविष्य की तकनीकों पर विशेष ध्यान दे रही है। इसके लिए नियमों को सरल किया गया है और उद्योगों को ऑनलाइन प्रक्रियाओं के माध्यम से सहूलियत दी जा रही है।

संयंत्र केवल एक कंपनी की सफलता नहीं

उन्होंने कहा कि अशोक लेलैंड का यह संयंत्र केवल एक कंपनी की सफलता नहीं, बल्कि उद्योग जगत के सरकार की नीतियों पर बढ़ते विश्वास का प्रतीक है। डबल इंजन की सरकार के तहत उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था, सड़कों और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण निवेश का माहौल सुदृढ़ हुआ है।

रिकार्ड 18 महीनों में बनकर तैयार हुआ संयंत्र

राजनाथ सिंह ने बताया कि संयंत्र का निर्माण 24 महीनों में प्रस्तावित था, लेकिन रिकॉर्ड 18 महीनों में इसे पूरा किया गया। यहां परिचालन शुरू होने के बाद हर महीने लगभग 2,500 इलेक्ट्रिक वाहन तैयार किए जाएंगे। इससे स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और अगले पांच वर्षों में हजारों करोड़ रुपये के निवेश तथा लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद है।

यूपी सरकार निवेश को दे रही बढ़ावा

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार निवेश को बढ़ावा देने के लिए ‘फॉर्च्यून ग्लोबल 500 एवं फॉर्च्यून इंडिया 500 कंपनी निवेश प्रोत्साहन नीति-2023’ लेकर आई है। साथ ही ‘उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस एवं डिफेंस यूनिट और रोजगार प्रोत्साहन नीति’ के माध्यम से राज्य को रक्षा उत्पादन का प्रमुख केंद्र बनाया जा रहा है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder