Download App

Latest News

देश के अच्छे विभागों में मप्र का वन विभाग : सीएम मोहन का दावा, सूबे के पर्यटन बनेंगे रोजगार का जरिया MP news : मोहन के मंत्री ने नैतिक शिक्षा और चरित्र निर्माण पर ऐसे दिया उदाहरण'मर्दानी-3' पब्लिक रिव्यू : बेहतरीन एक्टिंग और कहानी ने जीता दिल, दर्शकों ने बताया 'वन टाइम वॉच'बुंदेलखंड की धरती पर भव्य और ऐतिहासिक होगा नोहलेश्वर महोत्सव : सीएम 11 को करेंगे 5 दिवसीय आयोजन का आगाज, ख्यातनाम हस्तियां देंगी प्रस्तुतिपेट, त्वचा और जोड़ों के लिए फायदेमंद वरुण मुद्रा : जानें अभ्यास से क्या परिवर्तन आते हैंऑस्ट्रेलियन ओपन : ओलिविया गैडेकी और जॉन पीयर्स ने जीता Mixed doubles का खिताब, फ्रेंच जोड़ी को ऐसे दी करारी शिकस्त

महात्मा गांधी पुण्यतिथि : बापू का व्यक्तित्व देशवासियों को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए करता रहेगा प्रेरित, पीएम ने राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि

बापू का व्यक्तित्व देशवासियों को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए करता रहेगा प्रेरित, पीएम ने राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि
a

admin

Jan 30, 202612:32 PM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 78वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा कि बापू के आदर्श हमें एक विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरा शत-शत नमन। पूज्य बापू का हमेशा स्वदेशी पर बल रहा, जो विकसित और आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का भी आधारस्तंभ है। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।

मानवता की रक्षा के लिए बापू ने अहिंसा पर दिया बल

उन्होंने आगे लिखा कि पूज्य बापू ने मानवता की रक्षा के लिए हमेशा अहिंसा पर बल दिया। इसमें वह शक्ति है जो बिना हथियार के दुनिया को बदल सकती है। अहिंसा परमो धर्मस्तथाऽहिंसा परन्तपः। अहिंसा परमं सत्यं यतो धर्मः प्रवर्तते। अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है, अहिंसा ही सबसे बड़ा तप है और अहिंसा ही परम सत्य है, जिससे धर्म की स्थापना होती है।

सीएम मोहन ने गांधी को दी श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपने सत्य, अहिंसा एवं एकता के संदेश से मानवता की सेवा का मार्ग दिखाया। आपका जीवन लोककल्याण के पावन ध्येय की प्राप्ति का अनुकरणीय अध्याय है।

अहिंसा परमो धर्मः सिंधिया ने बापू को ऐसे किया नमन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, अहिंसा परमो धर्मः के पथप्रदर्शक, सत्य और करुणा के अग्रदूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पूज्य बापू ने स्वच्छता को स्वराज की आधारशिला माना- आइए, स्वच्छ भारत के संकल्प के साथ उनके सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लें।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
महात्मा गांधी पुण्यतिथि : बापू का व्यक्तित्व देशवासियों को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए करता रहेगा प्रेरित, पीएम ने राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि