Latest News
वोट चोरी का आरोप लगाने वाले खुद बड़े धोखेबाज : पवन खेड़ा के बहाने भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला, ईसी से एक्शन लेने की मांग
नई दिल्ली। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दो वोटर आईडी रखकर चुनाव कानून का उल्लंघन किया है। मालवीय का दावा है कि खेड़ा ने अपना नाम एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे में स्थानांतरित करने के लिए गलत फॉर्म भरा। उन्होंने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है और कांग्रेस पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख ने कहा कि सच्चाई सामने आ गई है। जो लोग दूसरों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हैं, वे खुद सबसे बड़े धोखेबाज
अमित मालवीय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता षेक मनु सिंघवी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पवन खेड़ा ने अपना नाम नई दिल्ली (40) से जंगपुरा (41) में स्थानांतरित करने के लिए मतदाता पंजीकरण नियम-1960 के नियम-13 के अनुसार फॉर्म-6 भरा था। इस पर मालवीय ने दावा किया है कि पता बदलने या निर्वाचन क्षेत्र बदलने के लिए फॉर्म 8 होता है। अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म श्एक्सश् पर लिखा, ष्पवन खेड़ा ने अपना नाम स्थानांतरित करने के लिए फॉर्म 6 भरा था, लेकिन यहां एक पेंच है। फॉर्म 6 सिर्फ उन नए मतदाताओं के लिए है, जिन्होंने पहले कभी पंजीकरण नहीं कराया है। पता बदलने या निर्वाचन क्षेत्र बदलने के लिए फॉर्म 8 सही फॉर्म है।
मालवीय ने राहुल पर भी साधा निशाना
अमित मालवीय ने आरोप लगाते हुए कहा, यही वह धोखाधड़ी है, जिसे राहुल गांधी ने अपने फर्जी वोट चोरी कार्यक्रम में फैलाने की कोशिश की थी। अब यह बिल्कुल स्पष्ट है कि पवन खेड़ा ने अपने पुराने नंबर को बरकरार रखते हुए नए ईपीआईसी नंबर के लिए आवेदन किया था, यानी दो वोट अपने पास रख लिए, जो चुनाव कानून का घोर उल्लंघन है।
कांग्रेस का तंत्र वोट चोरों से भरा पड़ा
अपनी पोस्ट में उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह इस पर गंभीरता से ध्यान दे। मालवीय ने लिखा, वोट चोरी के बारे में सबसे जोर से चिल्लाने वाला व्यक्ति खुद चुनावी कदाचार का दोषी है। कांग्रेस का तंत्र ऐसे वोट चोर लोगों से भरा पड़ा है, राहुल गांधी के दरबारियों से लेकर सोनिया गांधी तक, जिन्होंने भारतीय नागरिकता प्राप्त करने से पहले ही 1980 और फिर 1983 में खुद को मतदाता के रूप में सूचीबद्ध करवा लिया था।
Advertisement
Related Post