Download App

Latest News

उज्जैन में एसबीआई ब्रांच में चोरों धावा : दो करोड़ के आभूषण पर साफ किया हाथ, ले उड़े 8 लाख नकद भी, यह है हैरानी की बातएशिया कप से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर : दिग्गज बल्लेबाज आसिफ अली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कहा goodbye, जाने जाते थे पावर-हिटर के रूप मेंमप्र के शहरी क्षेत्रों की सड़कों के बहुरेंगे दिन : मंत्री विजयवर्गीय ने जिम्मेदारों को दिए सख्त निर्देश, गुणवत्ता को लेकर भी दी हिदायतमोहन का फोकस निवेश-डेवलपमेंड पर : जीरो बेस्ड बजटिंग वाला पहला राज्य बनेगा मप्र, ठोस रणनीति तैयारMPCA अध्यक्ष पद पर सिंधिया के बेटे की ताजपोशी : महाआर्यमन ने ऐतिहासिक रिकार्ड भी किया अपने नाम, पिता के साथ पहुंचे गणपति की शरण मेंसियासत : यह न सोचें कि राहुल बेवकूफ हैं, केन्द्रीय मंत्री रिजिजू ने ऐसे किया आगाहमूवी द बंगाल फाइल्स को लेकर सीयासी पारा हाई : दीदी पर जमकर बरसे निर्माता, बोले- क्या हिंदुओं के दर्द की बात करना गुनाह है?खड़गे के कूड़े वाले बयान पर भाजपा का पलटवार : केन्द्रीय मंत्री बोले- ऐसे शब्द नहीं देते शोभा, उन्हें आनी चाहिए शर्म, राहुल को भी घेराशोध : मीठी नीम के पत्तों में छिपे हैं कई गुण, दिया गया है नेचुरल इंसुलिन बूस्टर का नाममोहन कैबिनेट : जल जीवन मिशन के लिए बड़ा फैसला, उज्जैन के फोनलेन ब्रिज को मिली हरी झंडी, इंदौर को भी सौगात

वोट चोरी का आरोप लगाकर घिर गए राहुल : पवन खेड़ा को लेकर भाजपा ने किया चौकाने वाला दावा, दो वोटर आईडी का दिया ब्यौरा भी

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 02-09-2025 01:34 PM

अपडेटेड : 02-09-2025 08:04 AM

नई दिल्ली। कथित वोट चोरी का आरोप लगाकर केन्द्र सरकार को घेर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अब भाजपा नेताओं ने अपने निशाने पर ले लिया है। इसी क्रम में भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता पवन खेडा को लेकर राहुल पर जोरदार पलटवार किया है। दरअसल अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के नाम पर दो वोटर आई हैं और दोनों अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से हैं।

अमित मालवीय ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, राहुल गांधी ने जोर-जोर से वोट चोरी चिल्लाया। लेकिन जैसे वो ये बताना भूल गए कि उनकी मां सोनिया गांधी ने भारतीय नागरिक बनने से पहले ही भारत की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया था, वैसे ही अब ये बात सामने आई है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, जो गांधी परिवार से अपनी नजदीकी दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते, के पास दो सक्रिय एपिक नंबर हैं (जंगपुरा और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्रों में, जो क्रमशः पूर्वी दिल्ली और नई दिल्ली लोकसभा सीटों के अंतर्गत आते हैं)।

पवन खेड़ा के पास दो सक्रिय एपिक नंबर कैसे

मालवीय के एक्स पोस्ट के अनुसार, पहले वोटर आईडी के विवरण इस प्रकार हैंः नाम - पवन खेड़ा, पिता का नाम - एचएल खेड़ा, एपिक नंबर - एक्सएचसी1992338, विधानसभा - 41 जंगपुरा, पार्ट नंबर - 28, पार्ट नाम - निजामुद्दीन ईस्ट, सीरियल नंबर - 929। वहीं, दूसरे वोटर आईडी के विवरण हैंरू नाम - पवन खेड़ा, पिता का नाम - एचएल खेड़ा, एपिक नंबर - एसजेई0755967, विधानसभा - 40 नई दिल्ली, पार्ट नंबर - 78, पार्ट नाम - काका नगर, सीरियल नंबर - 820 है। उन्होंने कहा कि अब चुनाव आयोग को यह जांच करनी है कि पवन खेड़ा के पास दो सक्रिय एपिक नंबर कैसे हैं और क्या उन्होंने कई बार मतदान किया, जो चुनावी कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है।

खेड़ा भारत की मजबूत चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने कर रहे कोशिश

मालवीय ने कहा कि पवन खेड़ा न केवल दो वोटर आईडी रखने के अपराध में शामिल हैं, बल्कि बिहार में भ्रामक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वोटरों को गुमराह कर रहे हैं, भ्रम फैला रहे हैं और भारत की मजबूत चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। स्पष्ट रूप से कहें तो राहुल गांधी ने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा में अपने झूठे आरोपों की जांच के लिए अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं की है। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में गलत काम के आरोपों को पहले ही खारिज कर दिया है।

कांग्रेस ही असली वोट चोर

मालवीय ने आगे कहा कि सच यह है कि कांग्रेस ही असली वोट चोर है। वे सभी को अपने जैसा बदनाम करना चाहते हैं। लंबे समय तक उन्होंने अवैध घुसपैठियों और गैर-भारतीयों को वैधता देकर हमारी चुनावी व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया और जनादेश चुराया। अब उन्हें डर है कि चुनाव आयोग की विशेष गहन संशोधन प्रक्रिया उनकी सच्चाई उजागर कर देगी। यह समय है कि भारत समझे कि राहुल गांधी हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder