Latest News

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से हैवानियत का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सत्ता के रसूख में एक भाजपा पार्षद के पति अशोक सिंह पर एक महिला ने चाकू की नोक पर रेप करने, उसका वीडियो बनाने और फिर उसी वीडियो के जरिए पिछले 6 महीनों से ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें कथित तौर पर एक महिला के साथ बीजेपी के एक नेता बदतमीजी करते, गाली-गलौज करते और धमकी देते नजर आते हैं।
हालांकि पुलिस जांच के दौरान पीड़िता ने अपने बयान बदल दिए। इसके बाद पुलिस ने रेप की धाराओं को शामिल नहीं किया और छेड़छाड़ व धमकी से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया. इसी बदलाव के कारण यह मामला चर्चा के केंद्र में आ गया है। इस पूरे घटनाक्रम में भाजपा नेता अशोक सिंह की गिरफ्तारी, वायरल वीडियो, पीड़िता के बदले हुए बयान और पुलिस की आधिकारिक स्थिति अहम कड़ी बन गई है।
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच और बयान में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी के आरोप गंभीर माने गए हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि अशोक सिंह के खिलाफ पूर्व में कई अपराध लंबित हैं और फिलहाल मौजूदा मामले की जांच की जा रही है। यही वजह है कि यह मामला कानून, राजनीति और सोशल मीडिया तीनों स्तरों पर बहस का विषय बन गया है।
वायरल वीडियो से हरकत में आई पुलिस
रामपुर बघेलान में एक पीड़ित महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। वीडियो में आरोपी द्वारा महिला को धमकाने का आरोप सामने आया, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाया और महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव भी बढ़ गया था।
Advertisement
