Download App

Latest News

स्किल इंडिया स्कीम में 9,200 करोड़ का बड़ा घोटाला : कैग रिपोर्ट का हवाला दे नाथ ने केन्द्र सरकार को घेरा, कहा- गहरी हैं भ्रष्टाचार की जड़ेंबांग्लादेश : अल्पसंख्यकों पर हिंसा से दुखी कवि, ऐसे लोगों की चुप्पी पर को सुनाई खरी-खरी उन्नाव रेप केसः सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलीं कांग्रेस नेत्री : कई बेटियों के लिए आज भी जिंदा है उम्मीद की किरण, इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारीठाकुर बांके बिहारी मंदिर : 5 जनवरी तक वृंदावन आने से करें परहेज, प्रबंधन ने की भक्तों से की गुजारिश, नए साल में बढ़ सकती है भीड़बॉर्डर-2 के ‘घर कब आओगे’ का टीजर रिलीज : आइकॉनिक म्यूजिक के साथ ताजा हुईं पुरानी यादें, 23 जनवरी को आएगी परदे परजी राम जी योजना से राज्य होंगे मालामाल : रिपोर्ट में दावाः 17,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो सकता है फायदा

सतना का हैरान करने वाला मामला : रेप केस में भाजपा पार्षद पति गिरफ्तार, वीडियो के जरिए 6 महीने तक महिला को किया ब्लैकमेल

रेप केस में भाजपा पार्षद पति गिरफ्तार, वीडियो के जरिए 6 महीने तक महिला को किया ब्लैकमेल
a

admin

Dec 29, 202511:37 AM

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से हैवानियत का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सत्ता के रसूख में एक भाजपा पार्षद के पति अशोक सिंह पर एक महिला ने चाकू की नोक पर रेप करने, उसका वीडियो बनाने और फिर उसी वीडियो के जरिए पिछले 6 महीनों से ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें कथित तौर पर एक महिला के साथ बीजेपी के एक नेता बदतमीजी करते, गाली-गलौज करते और धमकी देते नजर आते हैं।

हालांकि पुलिस जांच के दौरान पीड़िता ने अपने बयान बदल दिए। इसके बाद पुलिस ने रेप की धाराओं को शामिल नहीं किया और छेड़छाड़ व धमकी से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया. इसी बदलाव के कारण यह मामला चर्चा के केंद्र में आ गया है। इस पूरे घटनाक्रम में भाजपा नेता अशोक सिंह की गिरफ्तारी, वायरल वीडियो, पीड़िता के बदले हुए बयान और पुलिस की आधिकारिक स्थिति अहम कड़ी बन गई है।

पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच और बयान में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी के आरोप गंभीर माने गए हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि अशोक सिंह के खिलाफ पूर्व में कई अपराध लंबित हैं और फिलहाल मौजूदा मामले की जांच की जा रही है। यही वजह है कि यह मामला कानून, राजनीति और सोशल मीडिया तीनों स्तरों पर बहस का विषय बन गया है।

वायरल वीडियो से हरकत में आई पुलिस

रामपुर बघेलान में एक पीड़ित महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। वीडियो में आरोपी द्वारा महिला को धमकाने का आरोप सामने आया, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाया और महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव भी बढ़ गया था।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder