Download App

Latest News

भोजपुरी सिनेमा को मिली नई 'कलेक्टर साहिबा' : संजना पांडे की फिल्म का ट्रेलर आउटकैल्शियम से भरपूर है शंख भस्म : हड्डियों और जोड़ों को देती है नया जीवन'मेरी सास कभी झूठ नहीं बोलती' : शादी के 25 साल बाद अक्षय कुमार को आई डिंपल की यादविनोद कांबली : अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके, असीमित संभावनाओं वाला करियर रहा निराशाजनक उन्हें सिर्फ राजनीति करने चाहिए मौका : राहुल के इंदौर पर भाजपा नेता ने किया वार, शाहनवाज ने ममता और उद्धव पर भी बोला हमलाहरियाणा पुलिस का डिजिटल स्ट्राइक : 1,018 आपत्तिजनक लिंक रिपोर्ट, 583 हटाए गएभारत भवन में बिखरे बहुरंगी संस्कृति के रंग : सीएम मोहन ने किया महाभारत समागम का शुभारंभ, 24 जनवरी तक होंगे भव्य आयोजन

उन्हें सिर्फ राजनीति करने चाहिए मौका : राहुल के इंदौर पर भाजपा नेता ने किया वार, शाहनवाज ने ममता और उद्धव पर भी बोला हमला

राहुल के इंदौर पर भाजपा नेता ने किया वार, शाहनवाज ने ममता और उद्धव पर भी बोला हमला
a

admin

Jan 17, 202601:16 PM

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर इंदौर की घटना को लेकर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सिर्फ राजनीति करने का मौका चाहिए, लेकिन वह संवेदनशील नहीं हैं। उन्होंने कहा, कहीं भी दुर्घटना होती है, तो वहां जाना चाहिए। यह अच्छे कदम होते हैं, लेकिन वे (राहुल गांधी) सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं। इसीलिए वे इंदौर के दौरे पर गए हैं।

इंदौर के भागीरथपुरा में हुई पानी त्रासदी की घटना पर शाहनवाज हुसैन कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह जागरुक है। सरकार ने इंदौर में घटना के बाद कई जरूरी कदम उठाए हैं। जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

पश्चिम बंगाल में नहीं कोई कानून व्यवस्था

पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी की तरफ से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मानहानि मामले में शाहनवाज हुसैन ने कहा, सुवेंदु अधिकारी और भाजपा के खिलाफ ममता बनर्जी जिस तरह की बातें करती हैं, उसी कारण मानहानि का मुकदमा किया गया है। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी की सरकार में पश्चिम बंगाल में कोई कानून व्यवस्था नहीं है।

सरकार लोगों के अधिकारों को प्रोटेक्ट करने के लिए होती है, लेकिन ममता बनर्जी लोगों के अधिकारों को छीनने के लिए मुख्यमंत्री बनीं। आज बंगाल की सरकार, वहां की पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ है। ममता बनर्जी आगामी चुनाव में हार के डर के कारण ऐसा काम कर रही हैं।

उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

महाराष्ट्र निकाय चुनावों के नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र की जीत ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि शिवसेना-यूबीटी का कोई भविष्य नहीं बचा है। वह भाजपा के साथ थे, तभी उनकी ताकत थी। बिना भाजपा के उनके पास कोई ताकत नहीं है। उन्होंने मनसे के साथ पूरा जोर लगाया, फिर भी जीत नहीं मिली है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
उन्हें सिर्फ राजनीति करने चाहिए मौका : राहुल के इंदौर पर भाजपा नेता ने किया वार, शाहनवाज ने ममता और उद्धव पर भी बोला हमला