Download App

Latest News

देश के अच्छे विभागों में मप्र का वन विभाग : सीएम मोहन का दावा, सूबे के पर्यटन बनेंगे रोजगार का जरिया MP news : मोहन के मंत्री ने नैतिक शिक्षा और चरित्र निर्माण पर ऐसे दिया उदाहरण'मर्दानी-3' पब्लिक रिव्यू : बेहतरीन एक्टिंग और कहानी ने जीता दिल, दर्शकों ने बताया 'वन टाइम वॉच'बुंदेलखंड की धरती पर भव्य और ऐतिहासिक होगा नोहलेश्वर महोत्सव : सीएम 11 को करेंगे 5 दिवसीय आयोजन का आगाज, ख्यातनाम हस्तियां देंगी प्रस्तुतिपेट, त्वचा और जोड़ों के लिए फायदेमंद वरुण मुद्रा : जानें अभ्यास से क्या परिवर्तन आते हैंऑस्ट्रेलियन ओपन : ओलिविया गैडेकी और जॉन पीयर्स ने जीता Mixed doubles का खिताब, फ्रेंच जोड़ी को ऐसे दी करारी शिकस्त

रुकावट की कहानी का हिस्सा मत बनो : भाजपा नेता ने कांग्रेस पर किया वार, नकवी ने दीदी को लिया आड़े हाथों

भाजपा नेता ने कांग्रेस पर किया वार, नकवी ने दीदी को लिया आड़े हाथों
a

admin

Jan 30, 202602:55 PM

नई दिल्ली। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस नेताओं और पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में कुछ लोग जिम्मेदारी लेने के बजाय सिर्फ बाधा बनने का काम कर रहे हैं। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, प्रधानमंत्री ने साफ कहा है कि समाधान का हिस्सा बनो, रुकावट की कहानी मत बनो लेकिन दुर्भाग्य से डूबते हुए वंशवादी जहाज पर बैठे कुछ लोग समाधान का हिस्सा बनने के बजाय बाधा बनने में लगे हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे पर भी उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार को आड़े हाथों लिया। नकवी ने कहा कि अगर कोई राज्य सरकार सुरक्षा के मुद्दे पर भी राजनीति करती है, तो पश्चिम बंगाल इसका उदाहरण है। उन्होंने सीमा पर फेंसिंग और घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिस तरह से घुसपैठिए और देशविरोधी ताकतें वहां खुलेआम और बेधड़क घूम रही हैं, उस पर तुरंत नियंत्रण होना चाहिए। यह सिर्फ राज्य नहीं, बल्कि पूरे देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

इतिहास से जुड़े विवादों पर भी भाजपा नेता ने रखी अपनी बात

इतिहास से जुड़े विवादों पर भी नकवी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कुछ स्वयंभू इतिहासकार सामने आए हैं, जो विदेशी आक्रमणकारियों से जुड़े दाग-धब्बों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। नकवी के मुताबिक, ऐसे तथाकथित व्हाइटवॉश करने वाले इतिहासकारों की एक लंबी कतार बनती जा रही है, जो इतिहास को अपने तरीके से पेश करने में लगे हैं।

असम सीएम के मियां वाले बयान पर भी बोले नकवी

उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा के मियां वाले बयान पर कहा कि भारत के मियां देश छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं हैं। वह बात बांग्लादेशी घुसपैठियों के संदर्भ में बोली गई थी। अपने बयान के जरिए मुख्तार अब्बास नकवी ने साफ संकेत दिया कि उनकी पार्टी समाधान, सुरक्षा और सही इतिहास की बात करती है, जबकि विरोधियों पर उन्होंने राजनीति करने और जिम्मेदारी से बचने का आरोप लगाया।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder