Download App

Latest News

गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक परंपरा : राष्ट्रीय ध्वज को दी जाती है 21 तोपों की सलामी, 105 मिमी स्वदेशी लाइट फील्ड गन का होता है इस्तेमालकमजोर वर्गों के हित में मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, : एमएसएमई सेक्टर को राहत देने सिडबी को 5,000 करोड़ की मदद को भी दी मंजूरी प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनी माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट क्रैश : ग्रामीणों की सूझबूझ से बची पायलटों की जान, तालाब में गिरा था दुर्घटनाग्रस्त विमानपंजाब पुलिस को बड़ी सफलता : पाक पोषित अवैध हथियारों के नेटवर्क को किया ध्वस्त, हाथ लगा हथियारों को जखीरा, दो धराएस्वास्थ्य : हर बीमारी का इलाज आयुर्वेदिक औषधीय गोंद, जानें कब किसका करें सेवन

हिन्दुत्व को लेकर दिग्गी ने फिर उगला जहर : भाजपा ने किया करारा पलटवार, एमएलए बोले- तुम्हारे अब्बा ने ही लिखा था हिन्दुस्तान का नाम

भाजपा ने किया करारा पलटवार, एमएलए बोले- तुम्हारे अब्बा ने ही लिखा था हिन्दुस्तान का नाम
a

admin

Jan 21, 202603:09 PM

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। कई बार दिग्गी ऐसे विवादित बयान दे देते हैं जिसकी वजह खुद वे और पार्टी दोनों की फजीहत होती है। अब दिग्गी ने हिन्दू और हिन्दुत्व को लेकर जहर उगल दिया है। उन्होंने कहा है कि “हिंदू” कोई धर्म नहीं, बल्कि एक पहचान है। यह शब्द वैदिक नहीं, बल्कि फारसी मूल का है और यह भौगोलिक क्षेत्र को दर्शाता है।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत में एक भी हिंदू नहीं है। हिंदू एक फारसी शब्द है, जिसका प्रयोग सिंधु नदी के पार रहने वाले लोगों के लिए किया गया था। यह शब्द संस्कृत के ‘सिंधु’ से निकला, जिसे फारसी और यूनानी लोगों ने अपनी भाषा में ‘हिंदू’ बना दिया। उन्होंने कहा कि यह शुरुआत में एक भौगोलिक पहचान थी, जो बाद में मध्यकाल में धार्मिक पहचान में बदल गई। दिग्विजय सिंह ने जोर देते हुए कहा, “हम हिंदू नहीं, बल्कि सनातनी हैं।”

बीजेपी ने किया पलटवार

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह को मुसलमानों का खलीफा बताते हुए कहा कि वह हिंदू नहीं हैं, इसलिए वे ये बात कहते हैं, उन्हें फारसी, इस्लाम इसका ज्यादा ज्ञान है। वे अपना कहीं ठिकाना पकड़ ले तो ज्यादा अच्छा है। हिन्दुस्तानियों को ज्यादा ज्ञान न दे तो ठीक है। ये भारत किसका देश है, ये जानते हैं। रामेश्वर शर्मा ने तंज कसते हुए ये तक कह दिया कि हिंदुस्तान का नाम तुम्हारे अब्बा ने लिखा है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान अगर इस देश का नाम है तो ये हिन्दुओं का स्थान है। हालांकि शर्मा ने यह भी कहा कि सनातन धर्म है, यह बात सत्य है, लेकिन हिंदू यहां की पहचान है। सबके पुरखे हिन्दू है। दिग्विजय सिंह अपना इतिहास देख लें।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder