Download App

Latest News

भोपाल में स्वच्छता सम्मान समारोह : सीएम ने सफाई मित्रों को किया सम्मानित, नगरीय निकायों को दी 7 हजार करोड़ की सौगातरोको खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप : draft titlहेड कोच के जवाब से भविष्य पर लगता दिखा सवालिया निशान, दोनों टेस्ट-टी-20 से ले चुके हैं संन्यासeश्रीअन्न उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी : मोहन कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, पेंशनरों को भी दिया दिवाली का तोहफामप्र स्थापना दिवस की थीम होगी उद्योग और रोजगार : सीएम ने दी जानकारी, गोवर्धन पूजा को लेकर मोहन ने मंत्रियों को भी दिए निर्देशसंत प्रेमानंद महाराजः : गुरु की तबियत का अपडेट लेने वृंदावन पहुंचे बागेश्वर, एक झकल पाने अनुयायियों की उमड़ी भीड़ बिहार का संग्राम : भाजपा ने जारी की 71 योद्धाओं की लिस्ट, दोनों डिप्टी सीएम को फिर दिया मौका, सूची से नदारद रहे एक्टर-सिंगरभारत दौरे पर मंगोलिया के राष्ट्रपति : पीएम मोदी ने उखना का गर्मजोशी से किया स्वागत, बोले- हमारी सीमाएं भले न जुड़ी हों, लेकिन जुड़े हैं हमारे दिल मोहन का सख्ती का असर : सिवनी हवाला कांड की मांस्टरमाइंड SDOP पूजा पांडे पहुंची सलाखों के पीछे, 11 आरोपियों को तलाश रही पुलिसश्रीपुरम महालक्ष्मी मंदिर : 15 हजार किलो सोने से बना है तमिलनाडु का यह टेंपल, दीपावली पर होती है खास पूजाहरियाणा आईपीएस सुसाइड मामला : पीड़ित परिवार से मिले राहुल, सैनी सरकार को लिया निशाने पर, कहा- मत कीजिए शव का अपमान, पीएम से की अपील

बिहार का संग्राम : भाजपा ने जारी की 71 योद्धाओं की लिस्ट, दोनों डिप्टी सीएम को फिर दिया मौका, सूची से नदारद रहे एक्टर-सिंगर

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 14-10-2025 03:53 PM

अपडेटेड : 14-10-2025 10:23 AM

पटना। भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पार्टी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 71 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। भाजपा ने दोनों डिप्टी सीएम और पूर्व डिप्टी सीएम समेत बिहार के कई मंत्रियों को फिर मैदान में उतारा है। इसमें सम्राट चैधरी, विजय सिन्हा, तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, प्रेम कुमार, मंगल पांडे, कृष्ण कुमार, राम नारायण मंडल और नितिन नबीन का नाम शामिल हैं।

बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 9 महिलाओं को भी टिकट दिया है। इनमें रेणु देवी, गायत्री देवी, देवंती यादव और रमा निषाद जैसी उम्मीदवार शामिल हैं। हालांकि, पार्टी की पहली लिस्ट में भोजपूरी एक्टर पवन सिंह और सिंगर मैथिली ठाकुर का नाम नहीं है। वहीं आरा से अमरेन्द्र प्रताप सिंह का टिकट कट गया है, जबकि रत्नेश कुशवाहा को पटना साहिब से टिकट दिया गया है।

सम्राट चैधरी तारापुर से लड़ेंगे चुनाव

चुनाव प्रभारी धमेन्द्र प्रधान ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चैधरी तारापुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा लखीसराय से भाजपा के उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद कटिहार से भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए हैं। इसके साथ ही, पार्टी ने कई मंत्रियों और विधायकों को उनकी परंपरागत विधानसभा सीट से टिकट दिया है। वहीं, कुछ नए चेहरे भी सामने आए हैं।

एनडीए को लेकर चल रही चर्चाओं पर लगा विराम

इससे पहले, एनडीए को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाया गया था। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चैधरी और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एक स्वर में इसकी पुष्टि की थी। तीनों नेताओं ने कहा कि एनडीए दलों के बीच सीटों की संख्या को लेकर सौहार्दपूर्ण बातचीत पूरी हो चुकी है, और अब यह तय करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है कि कौन सा दल किस सीट पर चुनाव लड़ेगा।

सम्राट चैधरी के बयान का चिराग ने किया था समर्थन

सम्राट चैधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं। चिराग पासवान ने भी यही बात दोहराते हुए कहा, एनडीए दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा, यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं। बिहार है तैयार, एनडीए सरकार।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder