Download App

Latest News

मेसी को नहीं देख पाए फैंस ने स्टेडियम में मचाया गदर : दीदी ने मांगी माफी जांच के लिए बनाई कमेटीशिवराज पर आईएसआई हमले का खतरा : केन्द्र से मिले इनपुट के बाद सुरक्षा की गई चाक-चौबंद, भोपाल से लेकर दिल्ली अलर्ट मोड में सुरक्षा एजेंसियांस्टडी में खुलासा : प्रीडायबिटीज को ठीक करने से हार्ट अटैक के खतरे में 60 प्रतिशत की आ सकती है कमीमेसी को निहारने पहुंचे फैंस का फूटा गुस्सा, : फुटबाॅलर के जल्दी स्टेडियम से जाने पर भड़के, मैदान में फेंकी बोतलें और फाड़े पोस्टर भीहर काम देश के नाम : भारतीय सैन्य अकादमी में 157वीं पासिंग आउट परेड, 559 कैडेट्स बने सेना के अधिकारी, मौजूद रहे आर्मी चीफ

केरल निकाय चुनाव : कन्ननकुलंगरा वार्ड से भाजपा ने चौंकाया , राजनीतिक हल्कों में शुरू हुई चर्चा

Featured Image

Author : admin

Published : 13-Dec-2025 03:33 PM

त्रिशूर। केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों के बीच कन्ननकुलंगरा वार्ड से भाजपा को चौंकाने वाली जीत मिली है। हिंदू बहुल इस वार्ड में भारतीय जनता पार्टी की मुस्लिम उम्मीदवार मुमताज ने चुनाव जीतकर कांग्रेस से यह सीट छीन ली है। इस जीत को त्रिशूर नगर निगम में भाजपा की रणनीतिक बढ़त और नए सामाजिक समीकरणों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

कन्ननकुलंगरा हिंदू बहुल वार्ड माना जाता है, ऐसे में यहां से भाजपा की मुस्लिम उम्मीदवार की जीत ने राजनीतिक हलकों में खास चर्चा पैदा कर दी है। खास बात यह भी रही कि इस चुनाव में त्रिशूर में भाजपा की ओर से मुमताज ही एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार थीं। मुमताज पिछले आठ वर्षों से भाजपा से जुड़ी हुई हैं। वह और उनका परिवार लंबे समय से पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक रहे हैं। बीते दो वर्षों के दौरान उन्हें पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा में भी जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें उनका कार्यक्षेत्र चेन्नई आधारित रहा।

मुमताज त्रिशूर में चलाती हैं ग्रूमिंग शॉप

पेशे से उद्यमी मुमताज त्रिशूर में एक पेट ग्रूमिंग शॉप चलाती हैं। उन्होंने अपनी जीत को अपने शहर की सेवा करने का अवसर बताया है। इससे पहले मुमताज ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की सोच और दृष्टि ने उन्हें भाजपा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया था। भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में मुमताज ने पार्टी के कई अभियानों और चुनाव प्रचार में भाग लिया है। अभिनेता से राजनेता बने सुरेश गोपी के नेतृत्व में हुए चुनाव अभियानों में भी वह सक्रिय रही हैं। कन्ननकुलंगरा वार्ड में मुमताज ने कांग्रेस उम्मीदवार सिंधु चक्कोलायिल को हराया।

इस वर्ष त्रिशूर नगर निगम चुनावों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी भी चर्चा में रही। कुल 28 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में थीं, जिससे स्थानीय राजनीति में महिलाओं की मजबूत मौजूदगी का संकेत मिला। उम्मीदवार चुने जाने के बाद मुमताज ने कहा था, मैं पिछले आठ वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रही हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया क्योंकि उसे लगा कि मैं लोगों तक पहुंच सकती हूं। चाहे मेरा व्यवसाय हो या निजी जीवन, मैं समाज से सक्रिय रूप से जुड़ी रहती हूं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder