Latest News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। जिस पर भाजपा ने अपना फोकस अभी से कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर भाजपा के चाणक्य और केन्द्रीय गृह अमित शाह लगातार दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में अमित शाह आज से तीन दिनों तक पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। वह शाम को बंगाल पहुंचेंगे। इस दौरान वह अगले साल राज्य में होने वाले अहम विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की तैयारियों का जायजा लेंगे।
अमित शाह आज शाम कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और उसके तुरंत बाद वह चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीजेपी की पश्चिम बंगाल यूनिट के नेताओं की कोर टीम के साथ एक बंद कमरे में मीटिंग करेंगे। राज्य समिति के एक सदस्य के अनुसार, गृह मंत्री से पार्टी की संगठनात्मक ताकत की समीक्षा करने के अलावा, भाजपा की राज्य समिति के गठन पर आखिरी समय में सुझाव देने की भी उम्मीद है।
कैंपेन रणनीति की रूपरेखा भी करेंगे तैयार
राज्य समिति के सदस्य ने कहा, वे राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़े संवेदनशील मुद्दों से निपटने के तरीके पर एक ब्लूप्रिंट भी तैयार कर सकते हैं। साथ ही 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की पूरी कैंपेन रणनीति की रूपरेखा भी तैयार करेंगे, खासकर उन मुख्य मुद्दों के बारे में जिन्हें हाईलाइट किया जाना है। हालांकि, नए साल के माहौल को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अपनी तीन दिन की यात्रा के दौरान कोई भी पब्लिक मीटिंग या रैली को संबोधित नहीं करेंगे और न ही किसी रोड शो में हिस्सा लेंगे।
कल मिलेंगे संगठन के सीनियर पदाधिकारियों से
30 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह मीडिया वालों के साथ बातचीत, सेंट्रल कोलकाता में इस्कॉन मंदिर का दौरा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय का दौरा करेंगे, जहां वे राज्य में संगठन के सीनियर पदाधिकारियों से मिलेंगे। अपने दौरे के आखिरी दिन 31 दिसंबर को गृह मंत्री पश्चिम बंगाल चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कोलकाता में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वह 31 दिसंबर को शाम को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Advertisement
