Download App

Latest News

आई-पैक मामले में ममता-डीजीपी को नोटिस : जवाब देने दो सप्ताह का मिला समय, सुप्रीम कोर्ट ने छापेमारी से जुड़े सीसीटीवी सुरक्षित रखने दिए निर्देशबीडब्ल्यूएफ इंडिया ओपन : श्रीकांत दूसरे राउंड से बाहर, मालविका की हार के साथ महिला सिंगल्स में भारतीय चुनौती समाप्तसिख गुरुओं के अपमान का मामला : आतिशी के खिलाफ भाजपा का नया पोस्टर, केजरीवाल-मान पर लगाया गंभीर आरोपमकर संक्रांतिः संगम से लेकर काशी तक भक्तों से खचाखच भरे घाट : हर ओर सुनाई दे रहे थे हर-हर गंगे के जयघोष और देखने को मिला धामिक उत्साहफुटबॉल लीग कोपा डेल रे : रियल मैड्रिड को देखना पड़ हार का मुह, सफर भी हुआ खत्म, अल्बासेटे ने 3-2 से शिकस्त देकर सबको चौंकाया

सिख गुरुओं के अपमान का मामला : आतिशी के खिलाफ भाजपा का नया पोस्टर, केजरीवाल-मान पर लगाया गंभीर आरोप

आतिशी के खिलाफ भाजपा का नया पोस्टर, केजरीवाल-मान पर लगाया गंभीर आरोप
a

admin

Jan 15, 202603:37 PM

नई दिल्ली। भाजपा ने गुरुओं के अपमान का आरोप लगाते हुए दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के खिलाफ नया पोस्टर जारी किया है। भाजपा की दिल्ली इकाई ने कहा कि फरार हुई आतिशी को पार्टी से बर्खास्त करने के बजाय अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान उनके कुकृत्य पर लीपापोती कर रहे हैं।

दिल्ली भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आतिशी का पोस्टर शेयर किया, जिसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की भी तस्वीर लगाई गई है। पोस्टर पर लिखा है, सिख गुरुओं का अपमान करने के बाद फरार हुई आतिशी के बचाव में आई श्आप-दाश्।

इसी बीच, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलदीप चहल ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कुलदीप चहल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आतिशी बार-बार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते रहे हैं। कुलदीप चहल ने कहा, दिल्ली विधानसभा में आतिशी ने गुरुओं का अपमान किया। ऐसे शब्द बोले, जो किसी के मुंह से भी नहीं निकल सकते हैं। आतिशी का यह बयान निंदनीय भी है। इसका भाजपा के तमाम नेताओं ने विरोध किया है। अनेक स्थानों पर प्रदर्शन हुए हैं।

आप को आतिशी के खिलाफ लेना चाहिए एक्शन

उन्होंने कहा कि घबराई और डरी हुई आम आदमी पार्टी व उनकी नेता प्रतिपक्ष आतिशी लापता हैं। इन सभी को पता है कि गलती बड़ी हुई है। इसका खामियाजा उन्हें आने वाले पंजाब के चुनाव में मिलेगा और अन्य जगहों पर भी मिलेगा। कुलदीप चहल ने मांग की कि आम आदमी पार्टी को आतिशी के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए और आतिशी को भी अपना इस्तीफा देने के साथ-साथ सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

मंत्री कपिल ने भी आतिशी का पोस्टर किया था जारी

इससे पहले, मंगलवार को दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को लापता घोषित करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पोस्टर जारी किया था। उन्होंने बयान दिया कि 6 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में एक पाप किया गया। एक ऐसा पाप जो देश में संसद के किसी भी सदन में कभी नहीं किया गया। जिसने अपराध किया है, वह फरार है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder