Download App

Latest News

भोजपुरी सिनेमा को मिली नई 'कलेक्टर साहिबा' : संजना पांडे की फिल्म का ट्रेलर आउटकैल्शियम से भरपूर है शंख भस्म : हड्डियों और जोड़ों को देती है नया जीवन'मेरी सास कभी झूठ नहीं बोलती' : शादी के 25 साल बाद अक्षय कुमार को आई डिंपल की यादविनोद कांबली : अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके, असीमित संभावनाओं वाला करियर रहा निराशाजनक उन्हें सिर्फ राजनीति करने चाहिए मौका : राहुल के इंदौर पर भाजपा नेता ने किया वार, शाहनवाज ने ममता और उद्धव पर भी बोला हमलाहरियाणा पुलिस का डिजिटल स्ट्राइक : 1,018 आपत्तिजनक लिंक रिपोर्ट, 583 हटाए गएभारत भवन में बिखरे बहुरंगी संस्कृति के रंग : सीएम मोहन ने किया महाभारत समागम का शुभारंभ, 24 जनवरी तक होंगे भव्य आयोजन

महाकाल महोत्सव : भगवान भोलेनाथ की भस्मारती में शामिल होकर धन्य हुई बालीवुड सिंगर, कहा- अब आऊंगी बार-बार

भगवान भोलेनाथ की भस्मारती में शामिल होकर धन्य हुई बालीवुड सिंगर, कहा- अब आऊंगी बार-बार
G

Ganesh Sir

Jan 17, 202612:03 PM

उज्जैन। उज्जैन के महाकाल मंदिर में पांच दिवसीय महाकाल महोत्सव का आयोजन हुआ है, जहां महोत्सव के तीसरे दिन बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा ने स्टेज से अपनी बुलंद आवाज में शिव भक्ति गीत गाए। शो उज्जैन के मंदिर परिसर के अंदर ही रखा गया। अब सिंगर को पहली बार शिव भक्ति से भरे गीत गाने का मौका मिला और उनके लिए भस्म आरती से लेकर भक्ति गीत गाने का अनुभव अद्भुत रहा।

सोना महापात्रा ने भस्म आरती में शामिल होने के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, भस्म आरती में शामिल होने का मौका पहली बार मिला है और हमने महाकाल महोत्सव में भी गाया है। ऐसा पहली बार है जब हमने 2 घंटे तक लगातार भक्ति गीत गाए और भगवान शिव और मां पार्वती के आशीर्वाद की वजह से ही संभव हो पाया है। भस्म आरती में शामिल होकर शांति और ऊर्जा दोनों मिली है, जब एक साथ, एक ही सुर में सब गा रहे थे तो मन ऊर्जा से भर उठा। मैं यहां पहली बार आई हूं लेकिन अब बार-बार आऊंगी।

मैं भस्मारती की एनर्जी को ले जा रही हूं साथ

उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि आज के बाद मेरे जीवन और देश में भी सबकुछ ठीक होने वाला है। साल 2025 हर तरह से उठक-पटक वाला साल रहा है और मुझे उम्मीद है कि भस्म आरती की जो ऊर्जा है, वो इस साल सब कुछ सही कर देगी। मैं इस एनर्जी को अपने साथ लेकर जा रही हूं।

कलाकारों के लिए भगवान शिव ही सब कुछ

हिंदी सिनेमा में बन रहे गानों को लेकर सिंगर ने कहा कि मुझे लगता है अब सुकून वाले गाने सुनने और गाने भी चाहिए, क्योंकि हर तरफ सिर्फ प्रेशर महसूस होता है कि अच्छा ही करना है। हम कलाकारों के लिए भगवान शिव ही सबकुछ हैं क्योंकि उन्होंने ही नृत्य और कला की नींव रखी है। हम सबके लिए, इस पूरी सृष्टि के लिए उनका आशीर्वाद बहुत जरूरी है। बता दें कि सोना महापात्रा ने बॉलीवुड को बेहतरीन गानों से नवाजा है। उन्होंने अंबरसरिया, बहारा, नैना, मुझे का लूटेगा रुपैया, बेड़ा-पार, और जिया लागे न जैसे बेहतरीन गानों को आवाज दी है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
महाकाल महोत्सव : भगवान भोलेनाथ की भस्मारती में शामिल होकर धन्य हुई बालीवुड सिंगर, कहा- अब आऊंगी बार-बार