Latest News

नीलम अहिरवार
बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र भले ही आज हमारे बीच नहीं है...लेकिन धर्मेंद्र आज भी करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। सिनेमा के पर्दे पर उनकी मुस्कान, सादगी और दमदार डायलॉग्स ने उन्हें हमेशा के लिए एक लीजेंड बना दिया है। 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना में जन्मे धर्म सिंह देओल, यानी हमारे प्यारे धर्मेंद्र, ने अपने संघर्ष और मेहनत से बॉलीवुड में वो मुकाम हासिल किया...जहां तक पहुंचना आसान नहीं।
किसान परिवार में जन्में धर्मेंद्र ने एक बार सुरैया की फिल्म देखी और बस फिर उन्होंने ठान लिया की उन्हें हीरो बनना है। इसके बाद फिल्मों को लेकर उनका जुनून ऐसा चढ़ा कि लुधियाना जिले के छोटे से गांव नसरली में जन्में धर्मेंद्र ने मुंबई तक का सफर तय किया। हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंचे धर्मेंद्र का जल्दी ही हकीकत से सामना हो गया। उन्होंने माया नगरी की गलियों, फुटपाथ और दफ्तरों के चक्कर काटने शुरू किए। धर्मेंद्र दिन भर स्टूडियो-दर स्टूडियो भटकते रहते और रात में भूखे पेट फुटपाथ पर सो जाते थे। इसी दौरान उन्हें मुंबई में एक टैलेंट हंट प्रतियोगिता का पता चला और इसी प्रतियोगिता से उनकी किस्मत बदलने वाली थी।
हीरो बनने धर्मेन्द्र ने जीता माॅडलिंग शो
हीरो बनने के लिए उन्होंने पहले एक मॉडलिंग शो भी जीता था... फिर धर्मेंद्र ने सन 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा.. फिल्म में वो बलराज साहनी, कुमकुम और ऊषा किरण के साथ नजर आए थे और आपको जानकर हैरानी होगी कि धरम पाजी को इसके लिए महज 51 रुपये की फीस मिली थी... और फिर उनके खाते में आई वो फिल्म फूल और पत्थर में कास्ट किया गया... इस फिल्म में धर्मेंद्र को एक्शन हीरो के रूप में पर्दे पर उतरा गया... उनकी छवि रोमांटिक हीरो से बदलाकर एक्शन हीरो वाली बन गई... फूल और पत्थर उनकी पहली कमर्शियल सुपरडुपर हीट फिल्म थी कहते हैं ये फिल्म 50 हफ्तों तक थिएटर में लगी रही.. और यही वो फिल्म थी जिससे धर्मेंद्र पाजी ने शर्टलेट सीन दिया था जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में शर्टलेट हीरो का ट्रेंड चल पड़ा था... इस फिल्म के बाद ही धर्मेंद्र सिंह देओल धर्मेंद्र बन गए थे...

हर जोनर के रोल को निभाया धर्मेन्द्र ने
वहीं धर्मेंद्र ने फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा धर्मेंद्र ने रोमांस, कॉमेडी, एक्शन और पारिवारिक किरदारों में ऐसा जलवा दिखाया जो कम ही कलाकार दोपहरा पाए। उन्होंने हर जोनर के रोल को निभाया... वहीं बंदिनी, हकीकत और शोले सहित कई फिल्मों ने उन्हें अमर स्टार बना दिया। धर्मेंद्र के खाते में कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं३जैसे शोले, धर्मवीर, चुपके चुपके, यादों की बारात, सीता-गीता, मेरा गांव मेर देश’ और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिर्या। एक तरफ उन्होंने एक्शन फिल्मों में अपनी माचो मैन वाली इमेज से दर्शकों को दीवाना बनाया, तो दूसरी ओर कॉमेडी और रोमांटिक किरदारों में भी उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी।
धर्मेन्द्र ने 1993 में खुद का बनाया था प्रोडक्शन हाउस
उनकी जोड़ी कई अभिनेत्रियों के साथ पसंद की गई। लेकिन हेमा मालिनी के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों की फेवरेट रही। उन्होंने हिंदी के साथ पंजाबी सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था। वहीं धर्मेंद्र ने साल 1993 में अपना प्रोडक्शन हाउस भी बनाया। ‘विजयता फिल्म्स’ के नाम से शुरू किए गए इस प्रोडक्शन हाउस से उन्होंने अपने बेटे सनी देओल की पहली फिल्म ‘बेताब’ और बॉली देओल की पहली फिल्म ‘बरसात’ को प्रोड्यूस किया था। कमाल की बात ये है कि इन दोनों ही फिल्मों ने अपने जमाने में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। यह प्रोडक्शन हाउस हमेशा से उनकी फैमिली की कमाई का एक स्थिर स्रोत रहा है. वहीं साल 2007 में उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन फिल्म यमला पगला दीवाना और यमला पगला दीवाना-2 में सनी और बॉबी देओल के साथ काम किया था... ये फिल्में भी हिट रही..

वहीं फिल्मों के जरिए धर्मेंद्र ने करोड़ों की विरासत भी बनाई है। उनकी कमाई एक नजर में
धर्मेंद्र ने फिल्मों और प्रोडक्शन हाउस से करीब 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है।
रेस्तरां बिजनेस से भी उन्होंने करीब 50 से 70 करोड़ रुपये की कमाई की है।
रियल एस्टेट में निवेश और बिजनेस से 150 करोड़ रुपये तक की कमाई की है।
एंडोर्समेंट और अन्य निवेश से भी धरम पाजी ने करीब 50 से 80 करोड़ रुपये की कमाई की है।
धर्मेन्द्र की इक्कीस 25 दिसंबर को होगी रिलीज
लोगों के दिलों में राज करने वाले धर्मेन्द्र की एक फिल्म अभी रिलीज होने बाकी है, जिसके जरिए एक बार फिर से पर्दे पर उनकी उम्दा अदाकारी दिखेगी... वो फिल्म है ‘इक्कीस’, जो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में इस फिल्म से एक्टर का नया पोस्टर भी आया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं। वो साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के हीरो अरुण खेत्रपाल के रोल में दिखेंगे. वहीं धर्मेंद्र उनके पिता के किरदार में होंगे... धर्मेंद्र को हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।
ऐसा रहा अभिनेता धर्मेंद्र के फिल्मी करियर
साल 1960 में मिला था पहला ब्रेक
फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ रही पहली फिल्म
‘फूल और पत्थर’ से मिली पहली कामयाबी
शोले, चुपके चुपके, बंदनी, मेरा गांव मेरा देश..
कई शानदार और बेमिसाल फिल्मों में किया रोल
इंडस्ट्री के पहले हीमैन हीरो कहलाए धर्मेंद्र
पहले शर्टलेस हीरो का भी मिला टाइटल
रोमांटिक, एक्शन और कॉमेडी हर तरह का रोल किया
65 साल के करियर में 300 से ज्यादा फिल्में की
अभिनेता धर्मेंद्र की पहली कमाई 51 रुपय थी
1960 से 2025 तक फिल्मों सक्रिय रहे धर्मेंद्र
जानें धर्मेन्द्र की पर्सनल लाइफ के बारे
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनसे जुड़े किस्से आज भी इंडस्ट्री में जिंदा है... उनका फिल्मी करियर जितना चर्चाओं में रहा उतना ही धर्मेंद्र अपनी पर्नसल लाइफ को लेकर भी खबरों में बने रहे है... आखिर वो इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम हीरो की लिस्ट में शुमार थे... ऐसे में कई एक्ट्रेसेस के साथ उनका नाम जुड़ा..आइए एक नजर डालते हैं उनकी लव लाइफ पर
आशा पारेख के साथ जुड़ा धर्मेन्द्र का नाम
धर्मेंद्र का नाम आशापारेख के साथ काफी जुड़ा दोनों के अफेयर ने उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया। साल 1964 में फिल्म पूजा के फूल के दौरान मीना कुमारी और धर्मेंद्र साथ काम किया था मीना कुमारी धर्मेंद्र से इतनी इंप्रेस थी कि उन्हें फिल्मों में लेने के लिए निर्माता-निर्देशकों से बात किया करती थीं। ऐसा कहा जाता है कि मीना कुमारी धर्मेंद्र को पसंद करने लगी थीं वहीं जया बच्चन भी धर्मेंद्र को पसंद किया करती थीं वो उनके क्रश हुआ करते थे वो तो फिल्म शोले में बसंती का रोल करना चाहती थीं... भले ही धर्मेंद्र का नाम कई हसीनाओं से जुड़ा, लेकिन पहले से शादीशुदा एक्टर धर्मेंद्र हर किसी से दूरियां बनाते चले गए लेकिन जब उन्होनें हेमामालिनी को देखा तो दिल पर काबू ना रख पाए..धर्मेंद्र का दिल आखिरकार ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर आकर ठहर गया।
धर्मेन्द्र का दीवाना हो गई थी हेमा मालिनी
उनकी मुस्कान और खूबसूरती ने धर्मेंद्र को दीवाना बना लिया था। इसलिए पहले से शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता धर्मेंद्र ने आखिराकार अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के होते हुए अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी कर ली थी...जी हां कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने साल 1980 में हेमा मालिनी से शादी की थी, जबकि वो पहले से ही प्रकाश कौर से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे थे - सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता. इसी वजह से, ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने शादी के बाद भी उनसे अलग रहने का फैसला किया३हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटिया हुई.. अपनी शादी पर हेमा मालिनी हमेशा यही कहती रहीं कि वो कोई पुलिसवाली नहीं जो अपने पति पर नजर रखें। उनके पति ने दोनों बेटियों की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ी३.एक पिता का फर्ज उन्होंने बखूबी निभाया.. और अपनी दोनों बेटियों के साथ हमेशा खड़े रहे।
हेमा ने सनी-बाॅबी को माना अपना बेटा
भले ही सनी देओल और बॉबी देओल हेमा मालिनी को न अपनाया हो लेकिन वो आज भी उन्हें अपना बेटा मानती आई हैं। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर ने भी कभी परिवार या हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की शादी पर कोई रिएक्शन नहीं दिया... हमेशा परिवार को बनाकर रखा। वहीं सनी देओल और बॉबी देओल ने कई बार अपनी मां और दोनों बहनों के साथ तस्वीरें करते रहते हैं। कहना गलत नहीं होता कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी हमें सिखाती है कि रिश्ते केवल साथ रहने से नहीं बनते, बल्कि विश्वास, समझदारी और सबसे बढ़कर, दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने से बनते हैं। हेमा मालिनी ने अपनी खुशी के साथ-साथ धर्मेंद्र के पहले परिवार की गरिमा का भी पूरा ख्याल रखा, और यही उनके रिश्ते को बॉलीवुड के सबसे परिपक्व और अनोखे रिश्तों में से एक बनाता है।
टाइमलाइन अपडेट
Advertisement

Related Post