Download App

Latest News

आई-पैक मामले में ममता-डीजीपी को नोटिस : जवाब देने दो सप्ताह का मिला समय, सुप्रीम कोर्ट ने छापेमारी से जुड़े सीसीटीवी सुरक्षित रखने दिए निर्देशबीडब्ल्यूएफ इंडिया ओपन : श्रीकांत दूसरे राउंड से बाहर, मालविका की हार के साथ महिला सिंगल्स में भारतीय चुनौती समाप्तसिख गुरुओं के अपमान का मामला : आतिशी के खिलाफ भाजपा का नया पोस्टर, केजरीवाल-मान पर लगाया गंभीर आरोपमकर संक्रांतिः संगम से लेकर काशी तक भक्तों से खचाखच भरे घाट : हर ओर सुनाई दे रहे थे हर-हर गंगे के जयघोष और देखने को मिला धामिक उत्साहफुटबॉल लीग कोपा डेल रे : रियल मैड्रिड को देखना पड़ हार का मुह, सफर भी हुआ खत्म, अल्बासेटे ने 3-2 से शिकस्त देकर सबको चौंकाया

दिल्ली-एनसीआर में मौसम की दोहरी मार : दम घोटू हवा से फूल रहीं सांसें, रेड जोन में पहुंचा एक्यूआई, शीतलहर से सहमे लोग

दम घोटू हवा से फूल रहीं सांसें, रेड जोन में पहुंचा एक्यूआई, शीतलहर से सहमे लोग
a

admin

Jan 15, 202612:15 PM

नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में ग्रेटर नोएडा का नाम लगातार ऊपरी पायदानों में बना हुआ है। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) रेड जोन में दर्ज किया जा रहा है, जिससे आम जनजीवन पर सीधा असर पड़ रहा है।

नोएडा की बात करें तो यहां सभी सक्रिय मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में है। सेक्टर-1 नोएडा में एक्यूआई 359 दर्ज किया गया, जबकि सेक्टर-125 नोएडा में 352, सेक्टर-116 नोएडा में 347 और सेक्टर-62 नोएडा में 342 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। इन आंकड़ों से साफ है कि नोएडा की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है।

दिल्ली की स्थिति बेहद चिंताजनक

दिल्ली की स्थिति भी बेहद चिंताजनक है। कई इलाकों में एक्यूआई 350 से ऊपर पहुंच गया है। चांदनी चैक में एक्यूआई 384, अशोक विहार में 376, बवाना में 373, पंजाबी बाग में 386, ओखला फेज-2 में 383 और पुसा में 399 एक्यूआई दर्ज किया गया। नेहरू नगर दिल्ली में तो एक्यूआई 397 तक पहुंच गया, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं आनंद विहार में एक्यूआई 345 और अलीपुर में 332 रिकॉर्ड किया गया। कुछ इलाकों जैसे मथुरा रोड पर एक्यूआई 259 रहा, जो अभी भी खराब श्रेणी में है।

गाजियाबाद के हालात भी बेहतर नहीं

गाजियाबाद में भी हालात बेहतर नहीं हैं। संजय नगर गाजियाबाद में एक्यूआई 312 दर्ज किया गया, जबकि इंदिरापुरम में एक्यूआई 282 रिकॉर्ड हुआ। यानी गाजियाबाद भी पूरी तरह प्रदूषण की चपेट में है।

एनसीआर में शीतलहर का अलर्ट

वायु प्रदूषण के साथ-साथ मौसम ने भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार एनसीआर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। 15 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री रहा। सुबह के समय घना कोहरा और दिन में भी कई इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की चेतावनी दी गई है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
दिल्ली-एनसीआर में मौसम की दोहरी मार : दम घोटू हवा से फूल रहीं सांसें, रेड जोन में पहुंचा एक्यूआई, शीतलहर से सहमे लोग