Download App

Latest News

वीर बाल दिवस : मप्र के स्कूलों में होंगी चित्रकला- लेखन प्रतियागिताएं, दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारणगलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन : दबंग खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह, टेंशन-सस्पेंस और पावर से भूरपूर है मूवीएशेज सीरीज में इंग्लैड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हमदर्दी, कही यह बातकाली हल्दी : एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजानामैहर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, मृतकों की हुई पहचान

बावरी विंध्वस के 33 साल : छावनी बनी श्री कृष्ण की जन्मभूमि, शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास पुलिस का पहरा, CRPF-PAC के जवान भी तैनात

छावनी बनी श्री कृष्ण की जन्मभूमि, शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास पुलिस का पहरा, CRPF-PAC के जवान भी तैनात
a

admin

Dec 06, 202501:15 PM

अयोध्या। आज अयोध्या और देशभर में 6 दिसंबर 1992 को गिराए गए विवादित बावरी ढांचा विध्वंश के 33 साल हो गए। यही वो दिन है जब अयोध्या में रामलला का भव्य और दिव्य मंदिर बनाने का रास्ता बनाया गया था। विवादित ढांचा विध्वंश की सालगिरह पर उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा में शनिवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास कई रास्तों को सुरक्षा कारणों से बंद रखा गया है। पुलिस विभाग के आलाधिकारी लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ और पीएसी जवानों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है।

मथुरा के एसपी राज कुमार ने बताया कि 6 दिसंबर को, जैसा कि हर साल पुलिस की तैनाती की जाती है, वैसा ही इस बार भी ठीक से किया गया है। हमारे पास पहले से ही सीआरपीएफ की चार और पीएसी की पांच कंपनियां हैं। इसके अलावा आरआरएफ की भी कंपनी मिली है। इन सभी को ठीक से तैनात कर दिया गया है।

इलाके में ड्रोन प्रतिबंधित

उन्होंने बताया कि यह एरिया ड्रोन प्रतिबंधित है, इसलिए सभी को सूचना दी गई है कि किसी भी तरह का ड्रोन इस इलाके में नहीं उड़ाया जाएगा। हमने एंटी-ड्रोन सिस्टम भी लगाया है। अगर किसी ने कानून का उल्लंघन किया तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। हालातों के विषय पर उन्होंने कहा, सभी लोगों से बातचीत की है। किसी भी जगह गैर परंपरागत कार्य नहीं करने दिया जाएगा। फिलहाल, सभी चीजें व्यवस्थित रूप से चल रही हैं।

ईदगाह के सचिव ने कही यह बात

वहीं, शाही ईदगाह के सचिव तनवीर अहमद ने मथुरा की स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सब कुछ सामान्य है। दुकानें खुली हैं, ट्रैफिक चल रहा है और लोग हमेशा की तरह आ-जा रहे हैं। कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder