Download App

Latest News

बटेश्वर नाथ का मंदिर : बिहार में बसने वाली इस काशी नगरी के बारे में नहीं जानते होंगे आप, महादेव के निवास के चुनी गई थी जगहएटीपी फाइनल्स : इटली के स्टार खिलाड़ी की धमाकेदार शुरुआत, सिनर ने अलियासिमे को दी करारी शिकस्तये गैर जिम्मेदाराना और माफी के लायक नहीं : धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर हेमा मालिनी का फुटा गुस्सादिल्ली ब्लास्ट : विस्फोट से 3 घंटे पहले तक लाल किले के पास पार्किंग में खड़ी थी कार, सीसीटीवी फुटेज में मिले अहम सुरागभस्मारती : बाबा महाकाल के मनमोहन स्वरूप का दर्शन कर धन्य हुए भक्त, माथे पर सुशोभित हो रही थीं चन्द्रमाएसआईआर: सीएमओ की दो टूक : लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, सुबह 9 बजे से फील्ड पर तैनात हो जाएं जिम्मेदार-बीएलओविंध्य वाले भी कहेंगे अब दिल्ली दूर नहीं : सीएम ने विमान सेवा का किया शुभारंभ, १५ घंटे का सफर अब दो घंटे में होगा पूरादिल्ली के दिल पर शक्तिशाली धमाका : कार के उड़े परखच्चे, अब तक 10 जिंदगियां खामोश, 50 से अधिक घायल, मुंबई-यूपी को किया गया अलर्टलाइफ सपोर्ट पर बाॅलीवुड के चमकते सितारे धर्मेन्द्र : डाॅक्टरों की सलाह पर कराए गए भर्ती, हालत नाजुकएससी-एसटी गरीब छात्रों के हकों पर डाका डाल रहे माफिया : नाथ ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, मीडिया रिपोर्ट का दिया हवाला

दिल्ली के दिल पर शक्तिशाली धमाका : कार के उड़े परखच्चे, अब तक 10 जिंदगियां खामोश, 50 से अधिक घायल, मुंबई-यूपी को किया गया अलर्ट

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 10-11-2025 11:55 PM

अपडेटेड : 10-11-2025 06:25 PM

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को एक कार में बड़ा धमाका हुआ। इतना ही नही इस भीषण धमाके से दहल उठी है। धमाका इतना शक्तिशाली था कि एक ओर जहां कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 50 घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज पूरे इलाके में गूंजी और लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।

दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि शाम करीब छह बजकर 52 मिनट पर एक धीमी गति से चल रही गाड़ी रेड लाइट पर रुकी, तभी उसमें अचानक विस्फोट हो गया। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास खड़ी कई गाडिय़ां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में कुछ लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हैं। धमाके के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, एनआईए, एनएसजी और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे इलाके को सील कर दिया गया। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा सके।

सामान्य नहीं था धमाका

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि धमाके में किस प्रकार के विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ। हालांकि जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इसमें कोई विस्फोटक सामग्री थी या नहीं। पुलिस के अनुसार यह धमाका सामान्य नहीं था, क्योंकि इसकी आवाज और प्रभाव बेहद शक्तिशाली था। विस्फोट के बाद दिल्ली-मुंबई और यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से फोन पर की बात

घटना के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की और पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली। इस बीच एनएसजी, एनआईए और फोरेंसिक विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाने में लगी हैं। गृह मंत्री आईबी निदेशक के साथ लगातार संपर्क में हैं और हालात की निगरानी खुद कर रहे हैं।

लोगों की आंतें बाहर आ गई

डॉक्टर ने बताया, 'घायलों में कई जली झुलसी हालत में हैं। कुछ लोगों की आंतें भी बाहर आ गई हैं। पेट का ऑपरेशन किया जा रहा है। शरीर के अंदर घुसे फॉरेन बॉडी यानी छर्रे निकाल कर जांच एजेंसियों को सौंपे जा रहे हैं। ताकि पता लगाया जा सके कि विस्फोट में किन कैमिकल्स का इस्तेमाल किया गया और मॉड्यूल क्या था। यह साफ है कि यह कोई सामान्य धमाका नहीं था। यह किसी बड़ी साजि़श की ओर भी इशारा करता है। जिस जगह पर यह विस्फोट हुआ, वह इलाका दिल्ली का दिल और सबसे संवेदनशील क्षेत्र है। लाल किला सिफऱ् 350 मीटर दूर है, एशिया की सबसे बड़ी लाइट मार्केट (भागीरथ लाइट मार्केट) 50 मीटर दूर है। गौरी शंकर मंदिर, जैन मंदिर, चांदनी चौक बाज़ार और गुरुद्वारा शीशगंज सब कुछ बेहद नजदीक हैं।

विस्फोट के बाद चश्मदीदों का कहना है कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घर हिल गए और नजदीकी दुकानों की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं। मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। हम कुछ समझ पाते उससे पहले ही वह कार और उसके पास खड़ी गाडिय़ां आग के गोले में तब्दील हो गईं। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ।

लाल किला मेट्रो स्टेशन के दोनों गेट बंद

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाके के बाद अभी गेट नंबर -1 व चार बंद हैं। एक नंबर मेट्रो गेट चांदनी चौक और चार नंबर लाल किला की तरफ जाता है। पास हुए विस्फोट के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से नमूने लिए हैं।

महाराष्ट्र में अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई गई

दिल्ली में हुए धमाके और फरीदाबाद से 360 किलोग्राम संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट बरामद होने के बाद महाराष्ट्र में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वरषा में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। गृह विभाग ने सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश जारी किए हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder