Download App

Latest News

एटीपी फाइनल्स : इटली के स्टार खिलाड़ी की धमाकेदार शुरुआत, सिनर ने अलियासिमे को दी करारी शिकस्तये गैर जिम्मेदाराना और माफी के लायक नहीं : धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर हेमा मालिनी का फुटा गुस्सादिल्ली ब्लास्ट : विस्फोट से 3 घंटे पहले तक लाल किले के पास पार्किंग में खड़ी थी कार, सीसीटीवी फुटेज में मिले अहम सुरागभस्मारती : बाबा महाकाल के मनमोहन स्वरूप का दर्शन कर धन्य हुए भक्त, माथे पर सुशोभित हो रही थीं चन्द्रमाएसआईआर: सीएमओ की दो टूक : लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, सुबह 9 बजे से फील्ड पर तैनात हो जाएं जिम्मेदार-बीएलओविंध्य वाले भी कहेंगे अब दिल्ली दूर नहीं : सीएम ने विमान सेवा का किया शुभारंभ, १५ घंटे का सफर अब दो घंटे में होगा पूरादिल्ली के दिल पर शक्तिशाली धमाका : कार के उड़े परखच्चे, अब तक 10 जिंदगियां खामोश, 50 से अधिक घायल, मुंबई-यूपी को किया गया अलर्टलाइफ सपोर्ट पर बाॅलीवुड के चमकते सितारे धर्मेन्द्र : डाॅक्टरों की सलाह पर कराए गए भर्ती, हालत नाजुकएससी-एसटी गरीब छात्रों के हकों पर डाका डाल रहे माफिया : नाथ ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, मीडिया रिपोर्ट का दिया हवालामहिला जूनियर हॉकी विश्व कप : हाॅकी इंडिया ने 20 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, ज्योति सिंह के हाथों में होगी कमान

विंध्य वाले भी कहेंगे अब दिल्ली दूर नहीं : सीएम ने विमान सेवा का किया शुभारंभ, १५ घंटे का सफर अब दो घंटे में होगा पूरा

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 10-11-2025 11:59 PM

अपडेटेड : 10-11-2025 06:29 PM

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को रीवा से नई दिल्ली विमान सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश ने एविएशन क्षेत्र में पूरे देश में अग्रणी स्थिति बनाई है। रीवा-दिल्ली-रीवा विमान सेवा से विंध्य क्षेत्र के विकास के आज से नए द्वार खुल रहे हैं। एक समय जिस क्षेत्र में रेल नहीं मिलती थी, आज वहां से विमान सेवा आरंभ हो रही है। पहले रीवा से दिल्ली जाने में करीब 15 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब यह दूरी बड़ी आसानी से लगभग 2 घंटे में तय होगी।

विंध्य वाले भी गर्व से कह सकेंगे कि अब दिल्ली दूर नहीं है। विंध्य क्षेत्र, पूरे देश का प्रमुख औद्योगिक और धार्मिक केंद्र है। खनिज संपदा और उद्योगों से समृद्ध यह क्षेत्र, माँ शारदा धाम मैहर और चित्रकूट की आस्था से भी जुड़ा है। विमान सेवा से बांधवगढ़ नेशनल पार्क, पन्ना नेशनल पार्क, खजुराहो और अमरकंटक से भी कनेक्टिविटी बढ़ेगी। यह विमान सेवा खनिज-उद्योग गतिविधियों, धार्मिक स्थल और नेशनल पार्क सबके लिए वरदान सिद्ध होगी। रीवा में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्रदेश में चिकित्सा और पर्यटन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का विस्तार जारी

सीएम ने कहा कि जनता का प्रभावी नेतृत्व होने के बाद भी विंध्य क्षेत्र में लंबे समय तक रेल सुविधाओं का अभाव रहा। यह सर्वविदित है कि सुदृढ़ परिवहन किसी भी राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है। आज शुरू हो रही रीवा-दिल्ली विमान सेवा उसी दिशा में प्रदेश का एक सुदृढ़ कदम है। प्रदेश में हेलीकॉप्टर सेवा का चिकित्सा और पर्यटन के लिए विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश में पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा जैसी अभिनव पहल ने आपातकालीन चिकित्सा सहायता में नई मिसाल कायम की है। यह सेवा दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए वरदान है।

मध्यप्रदेश विमानन क्षेत्र में तेजी से कर रहा है प्रगति

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल है, जो विमानन क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहे हैं। राज्य सरकार स्पष्ट विजन के साथ हर 150 किलोमीटर पर एक वाणिज्यिक हवाई अड्डा, हर 75 किलोमीटर पर एक हवाई पट्टी और हर 45 किलोमीटर पर हेलीपेड उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है। पिछले 2 वर्षों में रीवा, सतना और दतिया 3 नए एयरपोर्ट शुरू हुए। इसके पहले 68 वर्षों में केवल 5 एयरपोर्ट विकसित हुए थे। आज प्रदेश में 8 एयरपोर्ट, 20 हवाई पट्टियाँ तथा 220 हेलीपेड मौजूद हैं। जल्द ही उज्जैन और शिवपुरी में 2 नए एयरपोर्ट विकसित होने जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में विमानन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मध्यप्रदेश नागरिक विमानन नीति-2025 लागू की है।

देवतालाब के भोलेनाथ और चित्रकूट के भगवान श्रीराम का स्मरण

सीएम ने कार्यक्रम के शुभारंभ में देवतालाब के भोलेनाथ स्वयं-भू महामृत्युंजय शिवजी और चित्रकूट के भगवान श्रीराम का स्मरण करते हुए कहा कि मां शारदा भवानी की कृपा से विंध्य को यह सौगात मिली है, यह पूरे मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि विंध्य जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक क्षेत्र को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़कर प्रदेश की प्रगति को नई उड़ान देने के लिए सभी प्रदेशवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं। पीएम मोदी ने पिछले साल ही रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए बिजली की गति से काम करते हुए आज रीवा-दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने रीवा को प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से जोडऩे की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder