Download App

Latest News

बदलाव के दौर से गुजर रहा देश : सीएम मोहन का दावा- हर तरफ है विकास की बयार, जनअभियान परिषद के योगदान को भी सराहाभारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीजः : टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, पंत के बाद सुंदर भी सीरीज से हुए बाहर, पसली में चोट बनी वजहक्रिकेट : इस मामले में राहुल ने पछाड़ा किंग कोहली को, माही के नाम पर अब भी दर्ज है रिकाॅर्डअहिंसा संस्कार पदयात्राः : आचार्य बोले- हमारा मकसद मानवता का संदेश देना, बापू और विनोवा भावे से प्रेरित होकर निकाल रहे यात्रा जटामांसी : बालों का झड़ना रोकने और ग्रोथ बढ़ाने की आयुर्वेदिक औषधि, जानिए फायदे

मोहन से मिले बोट लाइफस्टाइल के कोफाउंडर : सीएम ने मप्र में निवेश की संभावनाओं से कराया रूबरू, युवाओं के लिए भी बोले

सीएम ने मप्र में निवेश की संभावनाओं से कराया रूबरू, युवाओं के लिए भी बोले
a

admin

Jan 12, 202612:52 PM

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में बोट लाइफस्टाइल, मुम्बई के कोफाउंडर अमन गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने भेंट की। इस दौरान सीएम ने गुप्ता को अहम जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में नई स्टार्टअप पॉलिसी 2025 लागू की गई है जो युवाओं के लिए मददगार है। युवा उद्यमिता को मध्यप्रदेश में प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस क्षेत्र में 47 प्रतिशत स्टार्टअप में महिला उद्यमी हैं, जो उल्लेखनीय है। मध्यप्रदेश में इन स्टार्टअप की संख्या राष्ट्रीय औसत से तीन गुना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री गुप्ता को इंदौर पीथमपुर क्षेत्र में विकसित किए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और उत्पादन की व्यापक संभावनाएं हैं। मध्यप्रदेश को देश के शीर्ष स्टार्टअप इकोसिस्टम में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में 6 हजार से अधिक स्टार्टआप रजिस्टर्ड हैं। इनकी संख्या दुगुनी करने का लक्ष्य है। प्रदेश के युवाओं को अनुभवी और सफल उद्यमियों का मार्गदर्शन मिलना चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार विशेष प्रयास कर रही है। इस नाते स्टार्टअप क्षेत्र में बोट लाइफस्टाइल के अनुभवी उद्यमियों का मार्गदर्शन निश्चित ही सहायक सिद्ध होगा।

मुख्यमंत्री को बोट लाइफस्टाइल के को-फाउंडर गुप्ता ने मध्य प्रदेश में निवेश के साथ ही यहां स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे मध्यप्रदेश के युवाओं में काफी प्रतिभा देखते हैं। वे मेंटरशिप प्रदान करने और युवा उद्यमिता कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से होंगे। गुप्ता ने भोपाल में हुए स्टार्टअप एमपी- हैक एण्ड मेक 2026 हैकाथॉन में हिस्सेदारी को सुखद बताया।

उल्लेखनीय है कि बोट लाइफस्टाइल एक अग्रणी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो ऑडियो उत्पादों जैसे ईयर फोन, हेडफोन, स्पीकर आदि के निर्माण के क्षेत्र के साथ ही विपणन का कार्य करती है। कंपनी द्वारा मेड इन इंडिया के अंतर्गत घरेलू उत्पादन के विस्तार की दिशा में निंरतर प्रयास किए जा रहे हैं। भेंट के अवसर पर प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन श्री राघवेंद्र कुमार सिंह और मध्यप्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री चंद्रमौली शुक्ला उपस्थित थे।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder