Download App

Latest News

रिपोर्ट में दावा : भारतीय कंपनियों का मजबूत प्रदर्शन, अगले 12 महीनों में 29,000 के स्तर को छू सकता है निफ्टीमुख्यधारा में लौटे 41 माओवादी कैडर : इन पर 1.19 करोड़ का था ईनाम, छग के नक्सल प्रभाविज जिले में लाल आतंक को लगा करारा झटकामप्र के लिए यह गर्व का क्षण : सीएम ने इंटर स्टेट चैलेंजर्स-जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का किया शुभारंभ, कही यह बातभावंतर भुगतान योजना : सीएम ने 1.52 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर 253, करोड़, गिनाए सोयाबीन परियोजना के लाभधरम जी आप हमारे साथ थे और हैं : दिग्गज अभिनेत्री ने हीमैन की फोटो शेयर कर ऐसे दी श्रद्धांजलिएसआईआर पर पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान : भाजपा ने दीदी को लिया निशाने पर, केन्द्रीय मंत्री ने कहा- बंगाल में अब तय है सत्ता परिवर्तनमप्र बनेगा खनिज आधारित आर्थिक विकास का केंद्र : रेयर अर्थ मिनरल की खोज हुई तेज, IISER ने शुरू किया परीक्षणछत्तीसगढ़: जांजगीर चांपा में स्काॅर्पियों-ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत : 5 बरातियों की मौत, तीन गंभीर घायल, लोगों को निकालने करी पड़ी मशक्कत

आखिर अपराधियों में पुलिस का खौफ क्यों हो रहा कम : सीएम ने देर रात अफसरानों को जमकर लगाई फटकार, सख्त लहजे में बोले यह भी

Featured Image

Author : admin

Published : 26-Nov-2025 12:04 PM

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव एक्शन में आ गए हैं। यही नहीं वे मंगलवार की देर रात अचानक पुलिस हेड क्वार्टर पहुंच गए और डीजीपी समेत तमाम अफसरानों को तलब कर कानून व्यवस्था को लेकर जमकर फटकार लगाई।

इस दौरान सीएम ने पुलिस अफसरों से यह भी सवाल दागा की आखिर अपराधियों में पुलिस का खौफ क्यों कम हो रहा है? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैदानी स्तर पर पुलिस की विजिबिलिटी दिखनी चाहिए। सड़कों पर कानून का राज दिखना चाहिए। बैठक में सीएम ने राजधानी भोपाल की कानून व्यवस्था पर विशेष नाराजगी जताई।

रायसेन की घटना को लेकर भी सीएम ने दिखाई सख्ती

मुख्यमंत्री ने रायसेन की घटना को लेकर भी काफी सख्त दिखाई दिए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर क्यों है। इतना ही नहीं उन्होंने रायसेन एसपी को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय अटैच करने के निर्देश भी दे दिए। साथ ही मिसरोद थाना प्रभारी पर भी सीएम की गाज गिराते हुए उन्हें भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

बैठक में यह रहे मौजूद

सीएम ने पुलिसिंग सिस्टम, बीट सिस्टम और नाइट पेट्रोलिंग को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने को कहा और चेतावनी दी कि अगर अब लापरवाही सामने आई, तो बड़े अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन और पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना सहित एडीजी इन्टेलीजेंस, पुलिस कमिश्नर भोपाल और अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश

पुलिस सड़कों पर उतरे।

किसी अपराधी को छोड़े नहीं, कठोर कार्रवाई करें।

नियमित गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ायें।

अपराधियों के प्रति ढिलाई किसी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी।

निरीक्षण करें, लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ करें कारवाई।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder