Latest News

रायपुर। रायपुर के चित्रोत्पला में फिल्म सिटी कां सपना साकार हो रहा है। 100 एकड़ के क्षेत्रफल में बनने वाली फिल्म सिटी की आधारशिला शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रखी। इस प्रोजेक्ट को भारत की पहली वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। कार्यक्रम में कई मंत्री, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी और फिल्म उद्योग के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा की उपस्थिति ने इस परियोजना को उद्योग का मजबूत समर्थन दिया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, लंबे समय से राज्य के लोगों की मांग थी कि हमारी अपनी फिल्म सिटी हो ताकि छत्तीसगढ़ की कहानियां वैश्विक दर्शकों तक पहुंच सकें। सरकार पहले चरण में 150 करोड़ रुपए और आगे के चरणों में 250 से 300 करोड़ रुपए का सहयोग दे रही है। हमें उम्मीद है कि दो साल में यह सपना पूरा होगा।
निर्माता-निर्देशक बिना किसी बाधा के कर सकेंगे शूटिंग
वहीं, फिल्म सिटी के कंसेशनेयर तरुण राठी ने कहा कि यहां फिल्मकारों को सभी आधुनिक उपकरण और एक पूरा इकोसिस्टम मिलेगा, जिससे मुंबई और देशभर के निर्माता-निर्देशक बिना किसी बाधा के शूटिंग कर सकें। बता दें कि चित्रोत्पला में आकार ले रही फिल्म सिटी को राजनंदिनी एंटरटेनमेंट लिमिटेड (आरईएल) तथा इंद्रदीप इंफ्रा लिमिटेड द्वारा विकसित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य फिल्म, संस्कृति और रचनात्मक उद्योगों के लिए एक भविष्य-तैयार, एंड-टू-एंड प्लेटफॉर्म बनाना है।
इन्हें जोड़ा जाएगा एकीकृत इकोसिस्टम से
परियोजना का पहला चरण 95 एकड़ में विकसित किया जाएगा, जिसमें सिनेमा, संस्कृति, व्यापार, पर्यटन और रोजगार को एकीकृत इकोसिस्टम के रूप में जोड़ा जाएगा। यह फिल्म सिटी भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की विशेष सहायता योजना के तहत विकसित हो रही है, जिससे स्थानीय कलाकारों, कारीगरों, उद्यमियों और समुदायों को लंबे समय तक लाभ मिलने की उम्मीद है। उद्योग जगत में इस परियोजना को लेकर पहले से ही उत्साह है। चर्चा है कि गोलमाल-5 सहित कई बड़ी फिल्में और प्री-प्रोडक्शन में चल रही परियोजनाएं, फिल्म सिटी के शुरू होते ही यहां शूटिंग पर विचार कर सकती हैं।
युवाओं को मिलेंगे नए अवसर
इस योजना को मजबूती देने के लिए इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल) और एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) भी शामिल हैं। आईईएमएल के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार और ईपीसीएच के चेयरमैन नीरज खन्ना एक व्यापक ढांचा तैयार करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इसमें एक्सहिबिशन सेंटर, कन्वेंशन सेंटर, होटल, मार्ट-कम-बिजनेस शोरूम, हेलीपैड और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी। इनसे स्थानीय कारीगरों, आदिवासी समुदायों, एमएसएमई और युवाओं को नए अवसर और बाजार मिलेंगे।
Advertisement
