Latest News

भोपाल। अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का एक शर्मनाक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया से बातचीत के दौरान बरैया ने कथित तौर पर बलात्कार को लेकर एक “थ्योरी” प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि बलात्कार की एक थ्योरी यह है कि यदि कोई खूबसूरत लड़की दिख जाए तो व्यक्ति का दिमाग विचलित हो सकता है और बलात्कार जैसी घटना घट सकती है।
बरैया यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे यह भी कहा कि एसटी, एससी और ओबीसी समाज में कोई खूबसूरत लड़की नहीं होती, फिर भी उनके साथ बलात्कार की घटनाएं होती हैं। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि कुछ लोग यह सोचते हैं कि लड़की के साथ सहवास करने से उन्हें किसी प्रकार का पुण्य या तीर्थ का फल मिलेगा। इसी सोच के कारण एससी-एसटी-ओबीसी समाज की बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। उनके इस शर्मनाक बयान का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।
बलात्कार करने धर्म ग्रंथों में दिए गए निर्देश
दतिया जिले की भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया वीडियो में कह रहे हैं कि भारत में सबसे ज्यादा रेप शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब और मोस्ट ओबीसी से होता है। रेप की थ्योरी ये है कि कोई भी...कैसे भी दिमाग का व्यक्ति रास्ते में जा रहा है, उसे खूबसूरत अति सुंदर लड़की यदि दिखी तो उसका ब्रेन विचलित हो सकता है तो रेप हो सकता है। आदिवासियों में, एससी में कौन सी अति सुंदर स्त्री है? मोस्ट ओबीसी में ऐसी स्त्रियां, सुंदरियां हैं? क्यों होता है बलात्कार, क्योंकि उनके धर्म ग्रंथों में इस तरह के निर्देश दिए गए हैं?
इन जातियों के साथ सहवास करने से मिलेगा तीर्थ का फल
बरैया से पूछा जाता है कि क्या हिन्दू धर्म ग्रंथों में लिखा है? तो वे कहते हैं अब वे हिन्दू हैं या नहीं, उस पर मुझे कुछ नहीं कहना, लेकिन मेरा तात्पर्य ये है कि धर्मग्रंथों में लिखा है कि (बरैया कुछ जातिसूचक नामों का उल्लेख करते हैं) इन जातियों के साथ सहवास करने से यह तीर्थ का फल मिलेगा। बरैया ने ये बातें सोशल मीडिया पर दिए इंटरव्यू में कही हैं।
बरैया बोले- तीर्थ करने नहीं जा सकता तो ये विकल्प दिया गया
बरैया ने आगे कहा कि वो तीर्थ करने नहीं जा सकता तो ये विकल्प दिया गया है कि इन वर्गों की औरतों को घर बैठे पकड़कर सहवास कर दो तो वह फल मिल जाएगा। क्या कोई तैयार हो जाएगा इसके लिए? तो फिर अंधेरे, उजाले में पकड़ने की कोशिश करेगा।
एक व्यक्ति एक महिला का कभी रेप नहीं कर सकता। यदि वह सहमत नहीं है तो नहीं करेगा? चार महीने, दस महीने और एक साल की बच्चियों के साथ रेप क्यों होते हैं? उसके ऑर्गेन्स रेप के लिए तैयार हैं क्या? नहीं... उसे दिखाई देता है इस जाति की महिला के साथ, लड़की के साथ रेप करूंगा तो मुझे वो फल मिलेगा।
Advertisement
