Download App

Latest News

इजरायल-हमास के बीच गाजा में टूटा सीजफायर : पश्चिमी राफा में आईडीएफ ने कई आतंकियों को किया ढेरसर्दी, खांसी और जुकाम से चाहिए राहत? : घर में मौजूद यह विंटर कॉम्बो देगा आरामजीटी के शानदार प्रदर्शन पर खराब फील्डिंग ने फेरा पानी : एमआई के खिलाफ छूटे कैचों पर कोच ने कही यह बात 'मेरी तुलना ओम पुरी से करना संभव नहीं' : 'फ्रीडम एट मिडनाइट 2' में कैमियों को लेकर बोले अभिषेक बनर्जी पिता की परंपरा या बेटे की चाहत : 'शब्द– रीत और रिवाज' ला रहा पारंपरिक परिवार की कहानी

एससी-एसटी विधायकों की स्थिति कुत्ते जैसी : कांग्रेस के विधायक के फिर बिगड़े बोल- कहा- आदिवासियों को न बनने दें हिन्दू

कांग्रेस के विधायक के फिर बिगड़े बोल- कहा- आदिवासियों को न बनने दें हिन्दू
a

admin

Jan 14, 202601:20 PM

भोपाल। विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है, जो सुर्खियों में है। दरअसल उन्होंने एससी-एसटी विधायकों की तुलना कुत्ते से की है। बरैया ने यह विवादित बयान भोपाल में कांग्रेस की ‘डिक्लेरेशन-2’ ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक दिया। खास बात यह रही की मंच पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के अन्य सीनियर नेता भी मौजूद थे।

विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा, “बाबा साहब ने कहा था कि जॉइंट इलेक्टोरल में प्रवेश करने के बाद हमारे जनप्रतिनिधि कैसे हो जाएंगे, जैसे कुत्ते के मुंह पर बंधी पट्टी। काटने की बात छोड़िए, वो कुत्ता भौंक भी नहीं पाएगा।” उन्होंने जॉइंट इलेक्टोरल सिस्टम को ैब्ध्ैज् समुदाय की समस्या का कारण बताया और सेपरेट इलेक्टोरल की मांग की, ताकि बाबा साहब अंबेडकर का सपना पूरा हो सके।

कोशिश करें कि आदिवासी हिंदू न बन पाए

बरैया ने आदिवासियों पर भी बात की। उन्होंने कहा, आदिवासियों को हिंदू न बनने दें। झारखंड में सरना धर्म बनाया गया है। कोशिश करें कि आदिवासी सरना बन जाएं, तभी उनकी मुक्ति का मार्ग निकल सकता है। उन्होंने दावा किया कि आदिवासी आज भी ‘सिविलाइज’ नहीं हैं और जंगल कटने से उनका ज्ञान प्रभावित हो रहा है। बरैया ने ये बयान भोपाल के समन्वय भवन में हुई बैठक में दिए। इस दौरान मंच पर दिग्विजय सिंह, विक्रांत भूरिया जैसे नेता मौजूद थे।

क्या है सेपरेट इलेक्टोरल ?

सेपरेट इलेक्टोरल एक ऐसी चुनावी व्यवस्था है, जिसमें मतदाताओं को जाति, धर्म या वर्ग के आधार पर अलग-अलग समूहों में बांटा जाता है। हर समूह केवल अपने समुदाय के उम्मीदवार को चुनता है। ब्रिटिश काल में अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व के लिए इस्तेमाल हुई यह व्यवस्था संविधान सभा में आलोचना के बाद खत्म कर दी गई, क्योंकि यह सामाजिक विभाजन को बढ़ावा देती थी। भारत ने जॉइंट इलेक्टोरल सिस्टम अपनाया, जिसमें सभी वर्ग एक साथ वोट डालते हैं, लेकिन आरक्षित सीटों परSC/ST उम्मीदवार ही लड़ सकते हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder