Download App

Latest News

सीएम ने देखी ‘चलो जीते हैं’ मूवी : पीएम मोदी के बचपन से है प्रेरित , मोहन ने मुक्त कंठ से की फिल्म की सराहनासीएम ने कटनी को 233 करोड़ की सौगात : बोले- अब कटनी बनेगा कनकपुरी, देश इकोनॉमी में देगा अहम यागदानलक्ष्य भेदने के लिए अनुकूल थी 7 मई की रात : आपरेशन सिंदूर पर बोले सीडीएस, स्कूली बच्चों से संवाद कर फौज में आने किया प्रेरितडांसिंग कॉप कान्स्टेबल लाइन अटैच : महिला के गंभीर आरोप पर हुआ एक्शन, जानें क्या है पूरा मामलादर्शकों को झटका : कल्कि 2898 एडी के सीक्वल से दीपिका पादुकोण बाहर, मेकर्स ने किया कंफर्मचामोली में कुदरत का सितम : आधी रात बादलने से मबले में समा गए तीन गांव-गौशालाएं और जिंदगियांगोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीदों को सीएम ने किया नमन : पिता-पुत्र की वीरता को भी याद, बोले- वे अपने संस्कारों पर सदैव अडिग रहेAyurveda : पैकेज्ड फूड नहीं, फल हैं असली पावरहाउस! आयुर्वेद से जानें खाने का सही तरीकाआनलाइन डिलीट नहीं हो सकता वोटर का नाम : राहुल ने बनाई गलत धारणा, ईसी ने आरोपों को सिरे से किया खारिजNDA जितना मजबूत होगा, बिहार उतना ही समृद्ध होगा : सासाराम में शाह की हुंकार, लालू फैमिली पर बोला जुबानी हमला

छग शराब घोटाला: चैतन्य भेजे गए 14 न्यायिक हिरासत में : ईडी के खिलाफ कांग्रेस का फूटा गुस्सा, एनएच किए जाम, भाजपा ने प्रदर्शन को बताया फ्लॉप शो

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 22-07-2025 09:43 PM

अपडेटेड : 22-07-2025 04:13 PM

रायपुर। शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। चैतन्य को ईडी ने कथित शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में 18 जुलाई को गिरफ्तार किया था। चैतन्य के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर छग कांग्रेस का गुस्सा फूट पड़ा है। यही नहीं मंगलवार को राज्य में प्रदर्शन कर कई जगहों पर नेशनल हाइवे पर ‘चक्का जाम’ भी किया।

भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजधानी रायपुर के बाहरी इलाके में रायपुर से कोलकाता जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के वीआईपी चौक पर दोपहर 12 बजे से अपरान्ह दो बजे तक सड़क जाम की। बघेल ने भाजपा पर विपक्ष के खिलाफ साजिश रचकर उसे दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

बघेल ने कहा, छग में भाजपा का शासन विष्णु देव साय की सरकार नहीं, बल्कि (उद्योगपति) अडानी द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार अहमदाबाद (गुजरात) से संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री साय के शपथग्रहण (दिसंबर 2023 में) से पहले, हसदेव में जंगल काटे गए और अब तमनार में जंगल काटे जा रहे हैं (कोयला खदान परियोजना के लिए)। जब यह मुद्दा (तमनार में पेड़ों की कटाई का) विधानसभा में (पिछले हफ्ते) उठाया गया, तो मेरे बेटे को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, इससे पहले भी, विधायक कवासी लखमा और देवेंद्र यादव सहित हमारे नेताओं और अनुसूचित जाति के लोगों को निशाना बनाया गया था। बघेल ने कहा, वे (भाजपा) षड्यंत्र रचकर विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जनता उनके खेल से वाकिफ हो गई है। कांग्रेस पार्टी सड़कों पर है। अडानी भगाओ, छत्तीसगढ़ बचाओ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जगदलपुर (बस्तर) में, विपक्ष के नेता चरण दास महंत बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिलों में चक्का जाम में शामिल हुए। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और अन्य वरिष्ठ नेता अलग-अलग जगहों पर दो घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर भाजपा के खिलाफ नारे लगाए।

इस बीच, सत्तारूढ़ भाजपा ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को ‘फ्लॉप शो’ करार दिया है और कहा है कि वह विपक्ष के विरोध प्रदर्शन को खारिज करने के लिए जनता, व्यापार और श्रमिक संघों का आभार व्यक्त करती है। राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस का चक्का जाम एक ‘फ्लॉप शो’ साबित हुआ। राज्य की जनता, व्यापार और श्रमिक संगठनों ने इसे खारिज कर दिया है। छत्तीसगढ़ की जनता ने दिखा दिया है कि वह कभी भी भ्रष्टाचार और भ्रष्ट लोगों का समर्थन नहीं करती। साव ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन न तो राज्य के हित में था और न ही देश के हित में।

उन्होंने कहा कि यह एक ऐसे व्यक्ति (चैतन्य बघेल) के समर्थन में आयोजित किया गया, जिस पर एक हजार करोड़ रुपये (कथित शराब घोटाले से उत्पन्न) को संभालने और अपने रियल एस्टेट व्यवसाय में 16.70 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करने का आरोप है। साव ने कहा कि पूरे राज्य में यह देखा गया है कि लोगों ने कांग्रेस की विरोध की अपील को खारिज कर दिया है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder