Download App

Latest News

विद्या बालन बर्थडे स्पेशल : परिणीता से मिली थी पहचान, द डर्टी पिक्चर ने बदल दी किस्मत, अभिनेत्री को पहनने पड़े थे 100 से ज्यादा कॉस्ट्यूम अब मेरा नाम अमाल मलिक के साथ न जोड़ें : मालती चाहर ने अफवाहों पर दिया जवाबडाक विभाग की बड़ी घोषणा : कल से इंटरनेशन पोस्टल सर्विस में होंगे अहम बदलाव, जानें क्या है असल मकसददीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास : इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री साल के अंतिम दिन कीमती धातुओं के भाव हुए कम : रिकार्ड तोड़ रही चांदी औंधे मुंह गिरी, गोल्ड के भी गिरे दाम

मैहर : साल के अंतिम दिन देवी धाम में उमड़ी आस्थावानों की भीड़, पुरी के जगन्नाथ मंदिर में लगा भक्तों का तांता

साल के अंतिम दिन देवी धाम में उमड़ी आस्थावानों की भीड़, पुरी के जगन्नाथ मंदिर में लगा भक्तों का तांता
a

admin

Dec 31, 202512:24 PM

मैहर। साल के अंतिम दिन और नए वर्ष के स्वागत से पहले देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मैहर में स्थित मां शारदा के मंदिर में भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या पहुंच रही है। मां के दर्शन के लिए भक्त कई-कई घंटे तक कतार में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

लगभग हर बड़े मंदिर में नए साल को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि भीड़ को संभाला जा सके और भक्त शांति से अपने आराध्य के दर्शन कर सकें। ऐसे ही मां शारदा मंदिर में आस्था का विशेष नजारा देखने को मिल रहा है। कड़ी ठंड के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ है। श्रद्धालु लंबी लाइनों में खड़े होकर मां का आशीर्वाद ले रहे हैं और भक्ति गीत गा रहे हैं।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि नए साल की शुरुआत में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले वर्ष भी बड़ी संख्या में लोग आए थे, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की संख्या उससे कहीं अधिक है।

मैहर मंदिर में नवरात्रि जैसी की गई व्यवस्थाएं

मंदिर की व्यवस्थाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भक्तों के उत्साह को देखते हुए मंदिर में नवरात्रि के दिनों जैसी व्यवस्था की है। सर्दी को देखते हुए हर तरह की सुविधा मौजूद है। भक्त मंदिर में यही मनोकामना लेकर आते हैं कि जैसे पिछला साल अच्छा बीता, वैसा ही आने वाला साल मां शारदा की कृपा से अच्छा रहे।

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भी लगा भक्तों का तांता

मध्य प्रदेश के मैहर में मां शारदा के मंदिर के अलावा, 2025 के अंतिम दिन श्रद्धालु पुरी के जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु की पूजा-अर्चना करने भारी संख्या में पहुंचे हैं। भक्त मंदिर के बाहर खड़े होकर “जय जगन्नाथ” के भक्ति गीत गा रहे हैं। महाप्रभु के दर्शन के लिए भक्त सर्दी में लाइन में लगे हैं और तालियों और भजनों के साथ अपने आराध्य को याद कर रहे हैं। इसके अलावा, दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिर तिरुपति बालाजी और छत्तीसगढ़ के मंदिरों में भक्तों की भीड़ पहुंच रही है, जहां भक्तों को टोकन के जरिए दर्शन करने का मौका मिल रहा है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder