Download App

Latest News

सेहत : कहीं आप रेनॉड्स सिंड्रोम के शिकार तो नहीं, सर्द मौसम में ध्यान देना जरूरीमुंबई हवाला रैकेट का भंडाफोड़ : कस्टम्स विभाग ने 2 करोड़ से ज्यादा की करेंसी की जब्त, सरगना के पास मिले नकली नोट, आतंकी फंडिंग की भी आशंकाएशेज सीरीज : पर्थ में इंग्लैंड की करारी हार पर भड़के पूर्व आलराउंटर, बोले- यह सुनते-सुनते थक गया हूं मैंभारत शांति के लिए कठोर, लेकिन... : इंडियन आर्मी के चाणक्य डिफेंस डायलाग में बोली महामहिम, सराहा सेना के योगदान को भी

मुंबई हवाला रैकेट का भंडाफोड़ : कस्टम्स विभाग ने 2 करोड़ से ज्यादा की करेंसी की जब्त, सरगना के पास मिले नकली नोट, आतंकी फंडिंग की भी आशंका

Featured Image

Author : admin

Published : 27-Nov-2025 03:07 PM

मुंबई। मुंबई कस्टम्स की रिमिंग एंड इंटेलिजेंस यूनिट ने खुफिया जानकारी और एक हफ्ते की लगातार निगरानी के बाद बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एच.एम. फॉरेक्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी की और अवैध विदेशी मुद्रा के हवाला रैकेट का पर्दाफाश किया।

कस्टम विभाग के मुताबिक, इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी हसन मोहम्मद करोडिया उर्फ हसन गोगा के पास से 7 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा और 2 करोड़ रुपए की भारतीय मुद्रा बरामद हुई। इसके अलावा, कुछ नकली भारतीय नोट भी मिले, जो सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चिंता की बात है।

जांच में आतंकी फंडिंग की आशंका को भी नहीं किया गया खारिज

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि हसन गोगा विदेश से आने वाले यात्रियों और कैरियर के जरिए भारत में तस्करी की गई विदेशी मुद्रा को अवैध तरीके से खरीदता, रखता और बेचता था। शुरुआती जांच में आतंकी फंडिंग की आशंका को भी पूरी तरह खारिज नहीं किया गया है।

हसन मोगा को 26 नवंबर को किया गया था अरेस्ट

26 नवंबर को हसन गोगा को कस्टम्स एक्ट 1962 और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उसे गुरुवार को एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जब्त की गई विदेशी मुद्रा देश में अवैध रूप से तस्करी करके लाई गई थी। जांच आगे बढ़ने पर इसके मिडिल ईस्ट से जुड़े लिंक सामने आ रहे हैं, जिससे देश की आर्थिक सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है।

पिछले दो दशकों में यह सबसे बड़ी जब्ती

मुंबई कस्टम्स के अधिकारियों के अनुसार, यह पिछले दो दशकों में उनकी सबसे बड़ी जब्ती है। मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं। इस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। जांच के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पहलू हमारे हाथ से अनछुआ न रह जाए।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder