Download App

Latest News

यह कामयाबी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी : पीएम मोदी ने विश्व कप जीतने पर ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम को बधाई दीअलविदा धर्मेन्द्र : हीमैन ने राजनीति के क्षेत्र में भी दर्ज कराई थी अपनी मौजूदगी, पर रास नहीं आई सियासत, भाजपा के टिकट से पहुंचे थे संसदसेहत : सर्दियों के मौसम में शरीर में आते हैं कई बडे बदलाव, दिन में सोना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, जानें और भीदिल्ली में नेशनल स्टाक मार्केट इन्वेस्टमेंट फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ : साइबर सेल ने तीन आरोपियों को दबोचा, लोगों को लालच देकर ठगे 1.6 करोड़ मप्र कांग्रेस में नहीं थम रहा वंशवाद : एक महीने में पार्टी के दो बड़े पदों पर बैठे नेताओं के बेटा-बेटी को मिली तवज्जो, नियुक्ति पर उठ रहे सवालकल सिंध फिर भारत में आ जाए : दिग्गी के पुत्र को रास नहीं आया रक्षा मंत्री का यह बयान, कही यह बात, एसआईआर को लेकर भी भाजपा को घेरा

दिल्ली में नेशनल स्टाक मार्केट इन्वेस्टमेंट फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ : साइबर सेल ने तीन आरोपियों को दबोचा, लोगों को लालच देकर ठगे 1.6 करोड़

Featured Image

Author : Ganesh Sir

Published : 24-Nov-2025 01:33 PM

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच साइबर सेल ने नेशनल स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट फ्रॉड के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने नकली प्री-आईपीओ स्कीम, फर्जी फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और हाई-रिटर्न के लालच में लोगों से करीब डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा ठग लिए। पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें दो नकली कंपनियों के संचालक शामिल हैं।

पूरे मामले की शुरुआत एक पीड़िता की शिकायत के बाद हुई, जिसे सोशल मीडिया पर एक महिला ने यूके के कथित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म श्स्प्रेडेक्स ग्लोबल लिमिटेडश् में निवेश का लालच दिया। पीड़िता ने कुल 1.6 करोड़ रुपए गंवा दिए। जब उसने मुनाफा निकालने की कोशिश की तो अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया। जांच में पता चला कि ठगी का पैसा दो फर्जी कंपनियों के खातों में जा रहा था। इन कंपनियों के नाम जीटीआर इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में फर्जी ऑफिस) और उद्यम विमेन एम्पावरमेंट फाउंडेशन (महाराष्ट्र से संचालित) हैं।

58 शिकायतों में 1.10 करोड़ से ज्यादा की ठगी का खुलासा

इन दोनों कंपनियों के खिलाफ नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर कुल 58 शिकायतें दर्ज थीं, जिनमें 1.10 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी का खुलासा हुआ। जीटीआर इलेक्ट्रॉनिक्स से 88.40 लाख रुपए और विमेन एम्पावरमेंट फाउंडेशन से 22 लाख रुपए की रकम बरामदगी की दिशा में पहचान हुई है।

दंपत्ति फर्जी एनजीओ के नाम पर अकाउंट चलाकर लेते थे पैसे

पुलिस ने ठाणे और दिल्ली में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान सुनील कुमार (आगरा, उत्तर प्रदेश), जीटीआर इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर, विशाल चैरे और उनकी पत्नी (डोंबिवली, ठाणे), उद्यम विमेन एम्पावरमेंट फाउंडेशन के संचालक की गिरफ्तारी हुई। पूछताछ में सुनील कुमार ने कबूल किया कि उसने साथियों के साथ मिलकर कंपनी रजिस्टर की, शकरपुर में किराए का ऑफिस लिया, और सिर्फ फ्रॉड के पैसे को लॉन्ड्रिंग करने के लिए बैंक अकाउंट खोला था। विशाल चैरे दंपति फर्जी एनजीओ के नाम पर अकाउंट चलाकर पैसे लेते थे।

सोशल मीडिया के जरिए फंसाते थे लोगों को

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) आदित्य गौतम ने बताया, यह एक मल्टी-लेयर फ्रॉड था। आरोपी असली लगने वाली वेबसाइट, फर्जी दस्तावेज और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को फंसाते थे। टीम ने डिजिटल और फाइनेंशियल ट्रेल्स का गहन विश्लेषण कर तीनों को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल, लैपटॉप, फर्जी दस्तावेज और बैंक खातों को जब्त कर लिया है। सिंडिकेट के बाकी सदस्यों की तलाश और ठगे गए पैसे की रिकवरी के लिए जांच जारी है।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder