Latest News
2 बजे खाली करा लो, परिसर में रखे हैं बम : दिल्ली हाईकोर्ट को धमकी भरा ई-मेल मिलने से मचा हड़कंप एजेंसियां पहुंची मौके पर
नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आई है। शुक्रवार दोपहर दिल्ली हाइकोर्ट को बम की धमकी मिली है। धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई है। धमकी भरा ई-मेल मिलते पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एहतियातन आनन-फानन में हाईकोर्ट परिसर को पुलिस ने खाली करा दिया है। जांच एजेंसियां भी मौके पर पहुंच गई है। मेल में कुछ सार्वजनिक रूप से जाने-पहचाने नेताओं के नाम और सियासी बयान भी दर्ज थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लगभग दोपहर 12.30 बजे धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ है। इसमें कोर्ट परिसर में तीन बम रखे होने और दोपहर 2 बजे तक हाईकोर्ट खाली कराने की बात कही गई है। दहशत भरे माहौल में सभी जजों को कक्षों से बाहर निकाला गया और वकीलों, स्टाफ तथा लोगों को कोर्ट परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बम निरोधक दस्ते, स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस की कई यूनिट तैनात कर दी गईं और परिसर की बारी-बारी तलाशी चल रही है।
100 से अधिक शिक्षण संस्थाओं को मिल चुकी हैं बम की धमकिया
यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी मिली है। इससे पहले भी समय-समय पर इसी तरह ई-मेल के जरिए अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलती रही हैं। लेकिन जांच पड़ताल में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलता। जनवरी से अगस्त के बीच दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों को ऐसी ही धमकियां मिल चुकी हैं। इनमें डीपीएस वसंत विहार, अमेटी स्कूल साकेत, सलवान पब्लिक स्कूल, मॉडर्न स्कूल, वसंत वैली स्कूल, सेंट स्टीफंस कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) जैसे संस्थान शामिल हैं।
जुलाई में चार दिनों में 50 से ज्यादा स्कूलों को मिली थी धमकी
जुलाई में चार दिनों में 50 से ज्यादा स्कूलों को बम की झूठी धमकी मिली थी। 17 जुलाई को पुलिस ने एक 12 वर्षीय बच्चे को गिरफ्तार किया था, जिसने सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को धमकी ई-मेल भेजा था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अब तक सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं, लेकिन हर मामले को पूरी गंभीरता से लिया जाता है।
Advertisement
Related Post