Download App

Latest News

गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर सीएम की बड़ी बैठक : अफसरानों से बोले-अलर्ट मोड में रहे, न निर्मित हो कोई अप्रिय स्थितिआपदा पीड़ित किसानों को सीएम ने बड़ी राहत : 17500 के खाते में भेजे 20.60 करोड, बोले- अन्नदाताओं की मुस्कान ही हमारी ताकतऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया एक टीम का ऐलान : श्रेयस करेंगे टीम का नेतृत्व, धु्रव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बीसीसीआई ने इन पर भी जताया भरोसाआ गया फैसला : पहले मेरठ, फिर कानपुर में रिलीज होगा जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर, बहुप्रतीक्षित मूवी को लेकर चर्चा में बालीवुड के खिलाड़ी उपलब्धि : 11.5 लाख करोड़ की हुई इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री, 11 साल में 6 गुना बढ़ा प्रोडक्शनएक चतुर नार : चर्चित मूवी को लेकर चर्चा में दिव्या खोखला, फैंस का दिल जीतने वाला वीडियो किया शेयरविनाशकारी बाढ़ की चपेट में पंजाब : पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण बनी आर्मी, हर मुश्किल जगह में पहुंच कर रही लोगों की मददसियासत : मप्र भाजपा कार्यकारिणी में एक परिवार एक पद का फार्मूला होगा लागू, कांग्रेस का तंज, कथनी और करनी में अंतरउपराष्ट्रपति चुनाव : BJP का शक्ति प्रदर्शन प्रोग्राम कैंसिल, प्राकृतिक आपदा बनी वजह, नड्डा के आवास में होनी NDA सासदों की डिनर पार्टीसाल का आखिरी चन्द्र ग्रहण कलः : देश की राजनीत के लिए हो सकता है भारी, देखने को मिलेगा ब्लड मून

घाटी में फिर फटा बादल : डोडा में मची तबाही, तीन की गई जान, कई के उजड़े आशियाने, एनएच-244 भी बहा

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 26-08-2025 03:06 PM

अपडेटेड : 26-08-2025 09:36 AM

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर जारी है। किश्तवाड़ और थराली में तबाही मचाने के बाद अब डोडा जिले में बादल फट गए हैं। इस प्राकृतिक आपदा से भीषण तबाही मची है। थाथरी उप-मंडल में 10 से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं। वहीं अब तक तीन लोगों मौत हो चुकी है। इनमें से दो गंधोर में और एक ठठरी सबडिवीजन में है। वहीं कई संपर्क सड़कों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्से बंद हो गए हैं। बादल फटने से एनएच-244 भी बह गया। घटना से स्थानीय लोग दहशत में आए गए हैं। राहत की बात यह रही की अब तक हताहत होने की खबर नहीं है। प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है।

डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने कहा कि तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। खासकर चिनाब नदी के इलाकों में दो जगहों से बादल फटने की खबरें आई हैं। घटना से 15 रिहायशी घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि बादल फटने से एक निजी स्वास्थ्य केंद्र क्षतिग्रस्त हुआ है। तीन पैदल पुल बह गए हैं। चिनाब नदी का उच्चतम जलस्तर 900 फीट है और वर्तमान में यह 899.3 मीटर तक पहुंच चुका है यानी सवा मीटर का अंतर है। जिस तरह से बारिश हो रही है, हमें आशंका है कि एचएफएल टूट जाएगा। हमने चिनाब नदी के आस-पास और चिनाब नदी से सटी सड़कों पर लोगों की आवाजाही सीमित कर दी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

डोडा में पहाड़ों से आया सैलाब

प्रशासन ने शाम तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में राहत कार्य में भी बाधा आ सकती है। बादल फटने की घटना के बाद इलाके में सैलाब दिख रहा है, जिससे रास्ते में आने वाले पेड़ और मकानों को भारी नुकसान हुआ है। डोडा में बादल फटने के बाद कई घर पानी में बह चुके हैं और कुछ मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। स्थानीय लोगों के जीवनभर की कमाई प्रकृति के प्रकोप की भेंट चढ़ चुकी है। जिले के ऊपर हिस्से में तबाह हुए मकानों से स्थानीय लोग अपना कीमती सामान निकालकर किसी सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर हैं।

धराली और किश्तवाड़ में तबाही

इससे पहले उत्तराखंड के धराली में बादल फटने की घटना से पूरे गांव में तबाही मच गई थी और पांच से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई थी। इस हादसे में कई लोग लापता भी हो गए थे। बादल फटने के बाद आए सैलाब के कई भयावह वीडियो सामने आए थे, जिन्हें देखकर भीषण आपदा का अंदाजा लगाया जा सकता था। किश्तवाड़ के चशोती गांव में 14 अगस्त को बादल फटने से भारी तबाही मची थी. यह गांव मचैल माता यात्रा के रास्ते पर है, जहां उस दिन हजारों की तादाद में तीर्थयात्री मौजूद थे। अचानक आई फ्लैश फ्लड ने घर-दुकानों को नुकसान पहुंचाया और तीर्थयात्रियों के लिए लगाए गए एक लंगर को बहा दिया। इस आपदा में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और 300 से ज्यादा घायल हुए हैं। हादसे के 200 से ज्यादा लापता बताए जा रहे हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
घाटी में फिर फटा बादल : डोडा में मची तबाही, तीन की गई जान, कई के उजड़े आशियाने, एनएच-244 भी बहा