Download App

Latest News

आरएसएस चीफ ने संघ को बताया विश्व का अनोखा संगठन : बेंगलुरू में बोले- भारत समेत कई देशों में कर रहा समाजसेवी कार्यपीएफआई-एसडीपीआई की 67.03 करोड़ की संपत्तियां कुर्क : ईडी का बड़ा एक्शन, इनके नाम पर दर्ज थीं सभी प्रापर्टीराहुल के मप्र दौरे पर सीएम का जोरदार हमला : चुनावी सभा में मोहन बोले- इंडी की हार सुनिश्चित, इसलिए घूम रहे पचमढ़ी की वादियों मेंतीन युवकों ने 14 साल की युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म : मऊगंज में गैंगरेप का शर्मनाक मामलाः स्कूल में मिली बेसुध, स्वास्थ्य विभाग ने भी नहीं दिखाई मानवीयतापहले चरण में लालू-राहुल का सूपड़ा हुआ साफ : शाह की हुंकार- बिहार में 160 से ज्यादा सीटें जीतकर एनडीए बनाएगा सरकारएसआईआर को लेकर मप्र में सियासी घमासानः : मप्र कांग्रेस के दिग्गजों ने सरकार को लिया निशाने पर, दिग्गी ने लगाए गंभीर आरोप, जीतू भी बोलेबिहार के शिक्षित युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार : एनडीए पर प्रियंका का हमला, पीएम और छोटे दलों पर भी किया वारप्रेग्नेंसी में महिलाओं के लिए वरदान से कम नहीं ये आसन : कई समस्याओं से दिलाता है निजात अनुपम खेर के वीडियो ने जीता फैंस का दिल : दुलारी देवी पर लगा यह गंभीर का इल्जाम, अभिनेता की मां ने दिया बेगुनाही का सबूतसंसद का शीत सत्र 1 दिसंबर से : राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, 19 दिनों तक होंगे जतना के हित में काम, इन मुद्दों को लेकर विपक्ष फिर कर सकता है हंगामा

बिहार का चुनाव परिवारवाद और राष्ट्रवाद के बीच : draft titleमधुवनी में मप्र के सीएम बोले- मिथिला की पवित्र भूमि पर कमल और तीर दोनों लगेंगे निशाने पर

Featured Image

Author : admin

पब्लिश्ड : 02-11-2025 08:46 PM

अपडेटेड : 02-11-2025 03:16 PM

,

बिहार विधानसभा चुनाव, भाजपा, एनडीए उम्मीदवारों, मध्यप्रदेश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

पटना/भोपाल। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। इससे पहले भाजपा ने एनडीए उम्मीदवारों को जिताने के लिए दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव धुंआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को मधुवनी जिले के फुलपरास विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी शीला मंडल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार का चुनाव परिवारवाद और राष्ट्रवाद के बीच है, एनडीए उम्मीदवारों को विजयी बनायें।

सीएम ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मिथिला की पवित्र भूमि पर कमल और तीर दोनों निशाने पर लगेंगे। बिहार का चुनाव परिवारवाद और राष्ट्रवाद के बीच है, एनडीए उम्मीदवारों को अपना अमूल्य वोट देकर विजयी बनायें। रामलला के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले आज वोट के लालच में आस्था की बात कर रहे हैं। मधुबनी जिला अपनी मधुबनी पेंटिंग जैसी समृद्ध कला-संस्कृति और आस्था के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

एक ही परिवार की चारदीवारी में कैद था भारत रत्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकारें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले भारत रत्न एक ही परिवार की चारदीवारी में कैद था। जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी सभी को यह सम्मान मिला, लेकिन उनके अलावा किसी को योग्य नहीं माना गया। यह वही खानदानी सोच थी जिसने लोकतंत्र की भावना को कमजोर किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इन परंपराओं को तोड़ते हुए उन नेताओं को सम्मान दिया जो हमारे दल के नहीं थे, किंतु देश के लिए समर्पित थे।

14 नवंबर को तीर लगेगा निशाने पर

सीएम ने कहा कि बिहार के लोगों का उत्साह बता रहा है कि 14 नवंबर को जब बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आएगा तब कमल खिलेगा और तीर भी निशाने पर लगेगा। कपूर्री ठाकुर जी को याद करते हुए सीएम ने कहा कि एनडीए सरकार ने उन्हें भारत रत्न देकर सच्ची श्रद्धांजलि दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी को भारत रत्न देने का साहस और संवेदनशीलता केवल मोदी सरकार ने दिखाई। यह सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान की सच्ची मिसाल है।

कांग्रेस को महिलाओं के सशक्तिकरण से हैजलन

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब एनडीए सरकार ने महिलाओं के खाते में 10,000 रुपये की सहायता राशि दी, तब कांग्रेसियों को ऐसा लगा जैसे उनकी जेब कट गई हो। उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा, जो लोग दशकों तक माताओं-बहनों को सिर्फ वोट बैंक समझते रहे, अब जब उनके हाथ में आर्थिक ताकत आ रही है, तो उन्हें तकलीफ हो रही है। संजय भैया (संजय सिंह गंगवार) ने सही कहा कि आज 10,000 रुपये दिए हैं, आने वाले समय में दो लाख तक की राशि भी महिलाओं को मिलेगी।

कांग्रेस ने तो भगवान श्रीराम के अस्तित्व तक को नकारा

डॉ. यादव ने कहा कांग्रेस ने हमेशा भगवान श्रीराम और सनातन संस्कृति का अपमान किया है। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में शपथपत्र देकर रामलला के अस्तित्व पर प्रश्न उठाया, लेकिन जब अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बन रहा था, तब उनके नेता न तो भूमि पूजन में गए, न ही श्रद्धा दिखाई। यह वही लोग हैं जो केवल सत्ता के भूखे हैं। कांग्रेस को अपने किए पापों की माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने भगवान श्रीराम की जन्मभूमि को लेकर देश में भ्रम और विवाद फैलाया। मगर पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कराया। ।

यह परिवारवाद बनाम राष्ट्रवाद की लड़ाई है

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का चुनाव दो विचारों के बीच है। एक और परिवारवाद, दूसरी ओर राष्ट्रवाद। कांग्रेस जैसी पार्टियां आज भी एक ही परिवार तक सीमित हैं, वहीं भाजपा हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का मौका देती है। मैं खुद इसका उदाहरण हूं, न कोई सांसद, न विधायक का बेटा, केवल एक कार्यकर्ता था, लेकिन पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिया। यही सच्चा लोकतंत्र है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो जाति या परिवार के आधार पर नहीं, बल्कि कार्य और योग्यता के आधार पर अपने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाती है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
बिहार का चुनाव परिवारवाद और राष्ट्रवाद के बीच : draft titleमधुवनी में मप्र के सीएम बोले- मिथिला की पवित्र भूमि पर कमल और तीर दोनों लगेंगे निशाने पर