Latest News
अस्पताल निर्माण घोटाला : AAP नेता सौरभ भारद्वाज पर ED ने कसा शिकंजा, केजरीवाल के निशाने पर आए पीएम मोदी
नई दिल्ली। दिल्ली में अस्पताल घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज पर ईडी ने बडी कार्रवाई की है। एजेंसी ने मंगलवार सुबह सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर रेड की है। ईडी का भारद्वाज के घर और ठिकानों पर सर्च आॅपरेशन जारी है। सूत्रों ने बताया कि यह मामला कई अस्पताल परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है, जिनमें बड़े पैमाने पर वित्तीय कुप्रबंधन और गबन के आरोप हैं। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने सबसे पहले इस कथित घोटाले का खुलासा किया था।
बता दें कि आप के कार्यकाल के दो स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन की भूमिका 5,590 करोड़ रुपये के कथित घोटाले में जांच के दायरे में है। ईडी के मुताबिक, 2018-19 में आम आदमी पार्टी सरकार ने 24 अस्पताल परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। इनमें 11 ग्रीनफील्ड परियोजनाएं और 13 ब्राउनफील्ड परियोजनाएं शामिल थीं। 6 महीने में आईसीयू अस्पताल बनने थे, लेकिन 3 साल बाद भी काम अधूरा रहा। जबकि 800 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके हैं। अब तक सिर्फ 50 फीसदी काम ही पूरा हुआ है।
सत्येन्द्र जैन की भी चल रही है जांच
आरोप है कि एलएनजेपी अस्पताल की लागत बिना किसी ठोस प्रगति के 488 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,135 करोड़ रुपए हो गई। कई जगहों पर निर्माण कार्य बिना अनुमति के शुरू किया गया था और ठेकेदारों की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इसके अलावा, अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस) का काम 2016 से लंबित है और इसमें जानबूझकर देरी के आरोप हैं। इस मामले में भारद्वाज के अलावा आप नेता सत्येंद्र जैन की भी जांच चल रही है। भारद्वाज, जो पहले दिल्ली विधानसभा में ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे, आप सरकार में स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल जैसे महत्वपूर्ण विभागों में कार्यरत थे।
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर बोला हमला
ईडी के एक्शन पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा, यह मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है। मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है। जिस तरह “आप” को टारगेट किया जा रहा है, ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया। “आप” को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्ट कामों के खिलाफ सबसे मुखर आवाज “आप” की है. मोदी सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है।ये कभी नहीं होगा।
Advertisement
Related Post