Download App

Latest News

लैंड फॉर जॉब केस : लालू फैमिली समेत सभी आरोपियों पर फैसला टला, कोर्ट ने सीबीआई को दिए निर्देश, अब 8 दिसंबर को होगी सुनवाईगाडरवारा में 660 मेगावाॅट का संयत्र लगाएगी एनटीपीसी : दिल्ली में सीएम से मिले चेयरमैन, बताई निवेश की योजना, 6000 करोड़ होंगे खर्च संदियों में सौंदर्य को नीखारता है एलोवेरा : बालों के लिए भी है संजीवन, जानें कैसे करें उपयोगयूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 एमबीबीएस विद्यार्थियों की मौत : अमरोहा में खड़े ट्रक में घुसी बेकाबू कार, हुई चकनाचूरदिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई अब भी बेहद गंभीर : सर्द हवाओं से भी नहीं सुधर रहे हालात, आंकड़े भी दे रहे गवाहीसरकारी आवास में 20 हजार की घूस लेते धराया निरीक्षक : 15 लाख का बिल पास करने मांगे थे 1 लाख, कैमरों से मुंह छुपाता नजर आया सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्टरभारतीय नौसेना अनुशासन, करुणा और जिम्मेदारी का प्रतीक है : Indian Navy Day पर राष्ट्रपति मुर्मू ने ऐसे दी बधाई

इंडिगो एयरलाइंस : विमान संचालन में आई दिक्कत को ठीक करने कवायद शुरू, 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित रद्द, डीजीसीए ने दिखाई सख्ती

Featured Image

Author : admin

Published : 04-Dec-2025 11:33 AM

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन्स के विमान संचालन में आई दिक्कत को जल्द ठीक करने की कवायद शुरू हो गई है। देश के 8 एयरपोर्ट पर गुरुवार को कहीं तकनीकी वजह से तो कहीं क्रू मेंबर्स की कमी से इंडिगो की 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हो गई हैं, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश के भोपाल-इंदौर, हैदराबाद एयरपोर्ट पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पडा। यही नहीं यात्रियों की इंडिगो के कर्मचारियों से बहस भी हो गई। बता दें कि बुधवार को दिल्ली, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, हुबली और भोपाल जैसी जगहों के लिए भी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं थी।

इंदौर में 11 उड़ानें हुईं रद्द

मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु में 42, मुंबई में 33, दिल्ली में 38, अहमदाबाद में 25, इंदौर में 11, हैदराबाद में 19, सूरत में 8 और कोलकाता में 10 सहित कई एयरोपोर्ट से बीते दो दिन में कंपनी की 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं। इंडिगो एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए कहा कि खराब मौसम, सिस्टम में गड़बड़ी और स्टॉफ से जुड़े नए नियमों के चलते फ्लाइट पर असर पड़ा है। हम असुविधा के लिए माफी मांगते हैं, अगले 48 घंटे में ऑपरेशन पूरी तरह ठीक हो जाएगा।

डीजीसीए ने इंडिगों के अधिकारियों को किया तलब

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है। इंडिगो के अधिकारी आज नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अधिकारियों से मिलेंगे। उड़ानों में रुकावट कम करने के लिए इंडिगो की क्या योजना है? इसके साथ ही डीजीसीए ने इंडिगो के अधिकारी से विस्तृत जानकारी मांगी है जिससे जल्द से जल्द इस समस्या को दूर किया जा सके।

आरजीआईए ने दिया तर्क

वहीं, आरजीआईए की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई एक एडवाइजरी में बताया गया, हमें पता है कि आरजीआईए में कुछ फ्लाइट्स में ऑपरेशनल कारणों से देरी हो रही है और उनके शेड्यूल में बदलाव हो रहे हैं। एयरपोर्ट पर हमारी टीमें एयरलाइंस के साथ मिलकर उनके संचालन में मदद कर रही हैं और यात्रियों को समय पर जानकारी और गाइडेंस दे रही हैं।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
इंडिगो एयरलाइंस : विमान संचालन में आई दिक्कत को ठीक करने कवायद शुरू, 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित रद्द, डीजीसीए ने दिखाई सख्ती