Download App

Latest News

विजय हजारे ट्रॉफी : सरफराज ने महज 75 गेंदों में ठोक दिए 157 रन, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले चयरकर्ताओं पर बढ़ा दबावविद्या बालन बर्थडे स्पेशल : परिणीता से मिली थी पहचान, द डर्टी पिक्चर ने बदल दी किस्मत, अभिनेत्री को पहनने पड़े थे 100 से ज्यादा कॉस्ट्यूम अब मेरा नाम अमाल मलिक के साथ न जोड़ें : मालती चाहर ने अफवाहों पर दिया जवाबआपरेशन सिंदूर : चीन के बेतुके दावे पर कांग्रेस के पीएम को लिया निशाने पर, जयराम ने चुप्पी तोड़ने किया आग्रह

नया को लेकर दिल्ली पुलिस ने कसी कमर : शाम 7 बजे के बाद सीपी में गाड़ियों की एंट्री बंद, इंडिया गेट पर भी पाबंदियां

शाम 7 बजे के बाद सीपी में गाड़ियों की एंट्री बंद, इंडिया गेट पर भी पाबंदियां
a

admin

Dec 31, 202512:08 PM

नई दिल्ली। नए साल की पूर्व संध्या पर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस बुधवार शाम 7 बजे से कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल या आउटर सर्कल में किसी भी गाड़ी को आने-जाने की इजाजत नहीं देगी। यह इसलिए किया जा रहा है कि ताकि जाम से बचा जा सके और लोग बिना किसी परेशानी के नए साल का जश्न मना सकें। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इंडिया गेट के आस-पास के इलाके में अगर बुधवार को ज्यादा लोग पैदल चलते हैं, तो गाड़ियों पर पाबंदी लगी रहेगी।

लोगों को परेशानी न हो, इसलिए नए साल का जश्न समाप्त होने तक यातायात में बदलाव और विशेष पार्किंग व्यवस्था लागू रहेगी। इसके अलावा कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले वाहनों को मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड, पटेल चैक आदि स्थानों से आगे जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने की सलाह

नए साल का जश्न मनाने इंडिया गेट जाने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कहा, लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इंडिया गेट पर पार्किंग की जगह कम है। दिल्ली जू में बड़ी भीड़ होने की उम्मीद है, जिससे मथुरा रोड पर जाम लग सकता है, इसलिए आम जनताध्गाड़ी चलाने वालों को हजरत निजामुद्दीन और प्रगति मैदान के बीच भैरों रोडध्मथुरा रोड से बचने की सलाह दी जाती है।

शराब पीकर वाहन न चलाने किया आग्रह

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए आरएमएल हॉस्पिटल रोड, मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड या विंडसर प्लेस जैसे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। नए साल की पूर्व संध्या से पहले दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में एक बड़े पैमाने पर सुरक्षा अभियान शुरू किया है। दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर मेट्रो का उपयोग करने और शराब पीकर वाहन चलाने से हर हाल में बचने का आग्रह किया है।

नियम का उल्लंघन करने वालों पर होगा सख्त एक्शन

यातायात नियमों का उल्लंघन करने या जश्न के दौरान अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आम जनता और वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें। ट्रैफिक नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चैराहों पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। कोई भी समस्या होने पर व्हाट्सएप नंबर 8750871493 और हेल्पलाइन नंबर 1095-011-25844444 के माध्यम से अपडेट रहें।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder