Download App

Latest News

टी20 क्रिकेट में स्मृति मंधाना का नया कारनामा : 4000 रन का आंकड़ा छूने वाली बनी भारत पहली महिला क्रिकेटर, दुनिया में नंबर वन हैं सूजी बेट्सरहमान डकैत के हुकस्टेप को शिल्पा शेट्टी ने किया कॉपी : 'धुरंधर' को कहा 'देशभक्ति की कहानी'भाजपा नेता का कांग्रेस पर निशाना : भारत विभाजन की कड़वी सच्चाई को पीएम ने फिर से किया उजागर, लगाया यह आरोपजोधपुर : भारतमाला एक्सप्रेसवे पर ट्रक-ट्रेलर की बीच भीषण टक्कर, जिंदा जल गया चाक, दूर तक दिखाई दी आग की लपटेंडीआरडीओ-आरआरयू के बीच अहम समझौता : मकसद आंतरिक सुरक्षा में अनुसंधान और शिक्षा को बढ़ावा देना, रक्षा मंत्री की मौजूदगी पेपर हुए साइन

जोधपुर : भारतमाला एक्सप्रेसवे पर ट्रक-ट्रेलर की बीच भीषण टक्कर, जिंदा जल गया चाक, दूर तक दिखाई दी आग की लपटें

भारतमाला एक्सप्रेसवे पर ट्रक-ट्रेलर की बीच भीषण टक्कर, जिंदा जल गया चाक, दूर तक दिखाई दी आग की लपटें
a

admin

Dec 22, 202502:04 PM

जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ है। ओसियां ​​पुलिस स्टेशन इलाके के रतन नगर और चंदालिया गांवों के बीच भारतमाला हाईवे पर ट्रक-ट्रेलर की बीच हुई भीषण टक्कर के बाद आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में ट्रेलर चालक जिंदा जल गया। एक और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा रविवार रात करीब 10 बजे हुआ है।

ओसियां ​एसएचओ राजेंद्र चैधरी ने बताया कि टाइल बनाने में इस्तेमाल होने वाली मिट्टी लेकर एक ट्रेलर पंजाब से गुजरात की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह रतन नगर-चंदालिया स्ट्रेच पर पहुंचा, वैसे ही मूंगफली से लदे हुए ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर का कंट्रोल बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने ट्रेलर के केबिन को अपनी चपेट में ले लिया।

दूर तक दिखाई दी आग की लपटें

आग इतनी तेजी से फैली कि चालक अंदर फंस गया और जिंदा जलकर मर गया, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। आग लगी देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पास के ट्यूबवेल से भरे ट्रैक्टर-माउंटेड पानी के टैंकरों से आग बुझाने की कोशिश की।

भीषण आग से इलाके में फैली दहशत

एसएचओ ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि स्थानीय लोग काबू न पा सके और एक घंटे बाद मौके पर फायर विभाग पहुंचा। अग्निशमन कर्मियों ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा, जिससे उसकी जान बच गई। भीषण आग से इलाके में दहशत फैल गई, आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं।

हादसे के कारण एक्सप्रेस-वे पर लगा 5 किमी लंबा जाम

हादसे के कारण एक्सप्रेसवे के दोनों ओर 5 किमी लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। ओसियां ​​पुलिस बाद में मौके पर पहुंची और जाम कम करने के लिए वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि घटना की गंभीरता के बावजूद, प्रशासनिक अधिकारी और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर देर से पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि आग बुझाने के तुरंत कोई इंतजाम नहीं थे, जिससे फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही वाहन पूरी तरह जल गए।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder