Download App

Latest News

आईसीसी वनडे रैंकिंगः रांची में 135 बनाकर फायदे में रहे किंग कोहली : नंबर वन पर कायम हिटमैन, गिल एक पायदान फिसलकर पहुंचे 5वें नंबर परविश्व वार्षिक सम्मेलन 2025 : काॅन्फ्रेंस में शामिल हुए विदेश मंत्री, मोबिलिटी और पासपोर्ट सर्विस पर भारत का रुख किया साफ सीएम ने की महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा : मंत्री भूरिया ने गिनाई उलब्धियां, मुखिया के सामने अगले तीन साल का रोडमैप भी पीएम का अपमान कांग्रेस पड़ेगा बहुत महंगा : मोदी का चाय बेचते एआई वीडियो शेयर करने पर बरसे शिवराजक्योंकि सास भी कभी बहू थी-2ः सुर्खियों में तुलसी की पारंपरिक साड़ियां : सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ, स्मृति ने डिजाइनर को दिया थैंक्स

झारखंड शराब घोटाले में ईडी की एंट्री : एसीबी की ओर से दर्ज एफआईआर को किया टेकओवर, आरोपियों से पूछताछ की मिली अनुमति

Featured Image

Author : admin

Published : 03-Dec-2025 03:00 PM

रांची। झारखंड में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच अब केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। झारखंड सरकार के एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से दर्ज एफआईआर प्रवर्तन निदेशालय ने टेकओवर करते हुए प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत ईसीआईआर (इन्फोर्समेंट केस इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट) संख्या 10-2025 दर्ज की है।

प्रवर्तन निदेशालय ने रांची स्थित पीएमएलए की विशेष अदालत में आवेदन देकर इस मामले में एसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ और उनके बयान दर्ज करने की अनुमति मांगी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया है।

एक दर्जन लोगों को बनाया गया नामजद आरोपी

उल्लेखनीय है कि एसीबी ने प्रारंभिक जांच के बाद इसी वर्ष मई में शराब घोटाले की प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में कई वरिष्ठ अफसरों सहित 12 से ज्यादा लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। इसके बाद एसीबी ने आईएएस अधिकारी विनय कुमार चैबे, सेवानिवृत्त आईएएस अमित प्रकाश, झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गजेंद्र सिंह, छत्तीसगढ़ के कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया और प्रिज्म होलोग्राफी कंपनी के निदेशक विधु गुप्ता सहित कई अन्य को गिरफ्तार किया।

मामले में अब तक 4 आइ्रएएस से हो चुकी है पूछताछ

हालांकि, समय पर आरोप पत्र दाखिल न होने के कारण ये सभी आरोपी अदालत से जमानत प्राप्त कर चुके थे। इस मामले में अब तक कुल चार आईएएस से पूछताछ भी हो चुकी है। राज्य सरकार की ओर से शराब दुकानों के संचालन और मानव संसाधन आपूर्ति का ठेका सात अलग-अलग प्लेसमेंट कंपनियों को दिया गया था।

कंपनी ने निविदा शर्तों का किया घोर उल्लंघन

एसीबी की जांच में सामने आया कि इन कंपनियों ने निविदा की शर्तों का घोर उल्लंघन किया और सरकार को भारी वित्तीय नुकसान पहुंचाया। टेंडर प्रक्रिया के दौरान जमा कराई गई बैंक गारंटी फर्जी पाई गई। झारखंड स्टेट बेवरेजेज कारपोरेशन लिमिटेड की आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि फर्जीवाड़े के जरिये सरकार को 129.55 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अब इस मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय की एंट्री के साथ नए खुलासे होने की संभावना है।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder