Download App

Latest News

उज्बेकिस्तान के सिंडारोव बने चेस वर्ल्ड कप चैंपियन : 19 साल की उम्र में रचा इतिहास, नर्व-रैकिंग टाईब्रेक फिनाले में चीन के वेई यी को शिकस्त देकर जीता खिताबमेरे जीवन में जो शून्य आया, वह रहेगा जीवन भर : धर्मेन्द्र के निधन पर हेमा ने बयां किया दर्द, शेयर की भावुक पोस्टहांगकांग : रिहायशी इलाके के 8 मंजिला इमारत में भड़की आग से भीषण तबाही, अब तक 44 की मौत, 45 घायल और 279 लापताव्हाइट हाउस में महज 2 किमी दूर चली तड़ातड़ गोंलियां : हमले में घायल हुए ट्रंप के दो नेशनल गार्ड्समैन, गिरफ्तार अफगानी शूटर को डोनाल्ड ने चेतायामप्र के 6 जिलों के किसानों को आज मिलेगी राहत : सीएम मोहन श्योपुर से 3 लाख के खाते में डालेंगे 238 करोड़, मुरैना को भी देंगे सौगात

नहीं बदला जा सकता संविधान : पूर्व सीजेआई ने केशवानंद भारती मामले का उदाहरण देकर ऐसे समझाया

Featured Image

Author : admin

Published : 27-Nov-2025 11:46 AM

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सीजेआई बीआर गवई ने संविधान की भूमिका पर बेहद स्पष्ट और सारगर्भित विचार रखा। उनके जवाबों ने न सिर्फ संवैधानिक ढांचे की मजबूती पर विश्वास जताया, बल्कि देश की तीनों संस्थाओं के बीच संतुलन और जिम्मेदारी की भावना को भी रेखांकित किया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि संविधान बदला नहीं जा सकता।

पूर्व सीजेआई ने आगे समझाया कि 1973 के केशवानंद भारती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि संसद संविधान की बेसिक स्ट्रक्चर में कोई संशोधन नहीं कर सकती। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद संविधान की मूल आत्मा को किसी भी परिस्थिति में बदला नहीं जा सकता। गवई का बयान ऐसे समय आया है जब देशभर में संवैधानिक भविष्य और संस्थाओं के अधिकारों पर बहस जारी है। पूर्व सीजेआई ने दोहराया कि भारत का संविधान बेहद मजबूत और संतुलित ढंग से तैयार किया गया है, इसलिए इसे खतरे में बताना उचित नहीं है।

तभी मजबूत होगी लोकतंत्र की जड़ें

दूसरी ओर, जब उनसे बाबा साहेब अंबेडकर के सपने और संवैधानिक मूल्यों पर पूछा गया, तो गवई ने कहा, बाबा साहेब ने सिर्फ राजनीतिक न्याय का सपना नहीं देखा था, बल्कि उनका सपना सामाजिक और आर्थिक न्याय का भी था। उनका मानना था कि राजनीतिक लोकतंत्र तभी सफल होगा जब सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र भी उसके साथ चले। उन्होंने आगे कहा कि देश की तीन प्रमुख संस्थाएं (विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका) इन्हीं मूल्यों के आधार पर काम करें, तभी लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत होंगी।

संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने सबको करना होगा काम

गवई ने यह भी संकेत दिया कि देश की संस्थाओं को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि संवैधानिक मूल्यों की रक्षा हो सके और न्याय व्यवस्था आम लोगों के लिए और आसान बने। पूर्व सीजेआई के इन बयानों ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि भारत का संविधान न सिर्फ स्थायी और मजबूत है, बल्कि ऐसी सोच और विजन पर आधारित है जो हर नागरिक के अधिकारों और सम्मान की रक्षा करता है।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder