Download App

Latest News

बीआर गवई : 'बौद्ध धर्म में आस्था, लेकिन सभी धर्मों में विश्वास', विदाई समारोह में बोले सीजेआईनक्सली मुठभेड़ में शहीद लाल को सीएम ने दिया कंधा : बोले- आशीष की शहादत पर मप्र को गर्व, छोटे भाई को सब-इस्पेंक्टर बनाने की घोषणा मप्र में पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा शुरू : टूरिस्ट इन तीन टाइगर रिवर्ज का कर सकेंगे दीदार, सप्ताह में 5 दिन हेलीकाप्टर भरेंगे उड़ानसेहत : सर्दी के मौसम में तन और मन दोनों को स्वस्थ रखते हैं अंकुरित अनाज, इम्यूनिटी के खास दोस्त क्या वाराणसी वाले खाते हैं कुंभकोणम का पान? : कोयंबटूर में पीएम मोदी ने की किसानों से सीधी बातWorld Children's Day के जश्न में डूबी दुनिया : यूनेस्को की विश्व धरोहर सांची समेत 100 इमारतें नहाई ब्लू लाइट की रोशनी सेदक्षिण भारत का अद्भुत श्री केशवनाथेश्वर मंदिर : गुफा के अंदर मौजूद है भगवान शिव का रहस्यमयी मंदिर

देश देख रहा आपका अनर्गल प्रलाप : राहुल पर ऐसे भडके यूपी के पूर्व डीजीपी, जमीन पर रहकर काम करने दी सलाह भी

Featured Image

Author : admin

Published : 20-Nov-2025 12:11 PM

नोएडा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 272 रिटायर्ड जजों और ब्यूरोक्रेट्स की चिट्ठी पर उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा है कि बहुत आक्रोश में वरिष्ठ नागरिकों ने यह पत्र लिखा है। पत्र इसलिए लिखा गया क्योंकि हमारी संवैधानिक संस्थाओं चुनाव आयोग, फौज, न्यायालय समेत तमाम व्यवस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह लगाने का कोई औचित्य नहीं है।

यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा है कि प्रश्नचिन्ह लगाने के बाद जब उन्हें शपथ पत्र देने का अवसर दिया जाता है तो वहां पर कोई जवाब नहीं आता। इससे यह आभास होता है कि आप सिर्फ आरोप लगाते हैं। अगर आपके आरोपों में सच्चाई होती, आपके हाइड्रोजन बम या एटम बम में सामर्थ्य होता तो आप शपथ पत्र जरूर प्रस्तुत करते।

बेहतर होगा की जमीन पर किया जाए काम

उन्होंने कहा कि देश आपका अनर्गल प्रलाप देख रहा है और यह नई-नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहा है। बेहतर होगा कि जमीन पर काम किया जाए। लोगों के दुःख में शामिल हुआ जाए। चरमपंथी लोगों की निंदा की जाए। जाति पर बात नहीं की जानी चाहिए कि कहां कितने सवर्ण हैं और कितने अनुसूचित जाति के हैं। सब एक हैं और भारत में सबका विशेष स्थान है। सबका ख्याल रखने के लिए बाबा साहेब अंबेडकर ने अच्छी व्यवस्था की है।

जातीयता पर नहीं डालना चाहिए फूट

विक्रम सिंह ने कहा कि जातीयता का फूट नहीं डालना चाहिए। सबकुछ कहने के बाद भी जनता ने आपको बुरी तरह नकार दिया है। आपकी बातों में सफेद झूठ दिखाई पड़ रहा है। जाति के आधार पर हमारी फौज और न्यायालय को, चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमकाने का कोई औचित्य नहीं है। आपके पद को यह शोभा नहीं देता।

देश के खिलाफ बोलना नहीं देता शोभा

इसके पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी. वैद ने कहा कि हम चाहते हैं कि विपक्ष एक मजबूत भूमिका निभाए, लेकिन विपक्ष के नेता को संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाना और देश के खिलाफ बोलना शोभा नहीं देता। पहले राहुल गांधी भारतीय सुरक्षा बलों को निशाना बनाते थे। सुरक्षा बल आपके भी हैं, सिर्फ सरकार के नहीं। उनकी आलोचना करना मतलब देश की आलोचना करना है।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder