Download App

Latest News

सुभाष घई की पसंदीदा फिल्म है 'ब्लैक एंड व्हाइट' : निर्देशक ने बताई मजेदार वजह तेलंगाना फोन टैपिंग मामला : पूर्व एसआईबी चीफ एसआईटी के चंगुल से मुक्त, दो हफ्ते तक रहे सलाखों के पीछे वीर बाल दिवस पर सीएम का बड़ा ऐलान : गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के शहादत को पढ़या जाएगा मप्र के स्कूलों में 'मैं कभी नहीं भूल सकती' : सहर बंबा ने साझा किए बीते 25 सालों में पांच सबसे यादगार पलएशेज सीरीज : मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन लगी विकेटों की झड़ी, मेजबान 153 पर तो मेहमान 110 रन पर हुए ढेर

तेलंगाना फोन टैपिंग मामला : पूर्व एसआईबी चीफ एसआईटी के चंगुल से मुक्त, दो हफ्ते तक रहे सलाखों के पीछे

पूर्व एसआईबी चीफ एसआईटी के चंगुल से मुक्त, दो हफ्ते तक रहे सलाखों के पीछे
a

admin

Dec 26, 202503:55 PM

हैदराबाद। तेलंगाना फोन टैपिंग मामले में मुख्य आरोपी तेलंगाना स्पेशल इंटेलिजेंस ब्यूरो (एसआईबी) के पूर्व प्रमुख टी. प्रभाकर राव को राहत मिल गई है। दरअसल एसआईटी ने उन्हें दो सप्ताह तक हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के सरेंडर करने के आदेश के बाद एसआईटी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी टी. प्रभाकर राव से दो हफ्ते तक पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन से रिहा किया गया। एसआईटी 16 जनवरी को अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपने वाली है।

माना जा रहा है कि एसआईटी ने उनसे पूछा कि तत्कालीन भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार ने उन्हेंरिटायर होने के बाद भी एसआईबी प्रमुख के पद पर क्यों नियुक्त किया था। जांचकर्ताओं को शक है कि यह किसी गलत मकसद से किया गया था। पूर्व आईपीएस अधिकारी से तत्कालीन मंत्री हरीश राव के साथ उनकी बार-बार होने वाली मुलाकातों के बारे में भी पूछताछ की गई। उन्होंने जांच अधिकारियों को बताया कि ये मुलाकातें हरीश राव को माओवादियों से खतरों के बारे में जानकारी देने के लिए थीं।

एसआईटी ने तत्कालीन पुलिस महानिदेशक महेंद्र रेड्डी, पूर्व खुफिया प्रमुख नवीन चंद और अनिल कुमार और तत्कालीन मुख्य सचिव सोमेश कुमार के बयान भी दर्ज किए हैं। कथित तौर पर प्रभाकर राव सीधे तत्कालीन मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को रिपोर्ट करते थे। प्रभाकर राव ने 12 दिसंबर को जांच अधिकारी के सामने सरेंडर कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक हफ्ते की हिरासत में पूछताछ के लिए सरेंडर करने का निर्देश दिया था।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
तेलंगाना फोन टैपिंग मामला : पूर्व एसआईबी चीफ एसआईटी के चंगुल से मुक्त, दो हफ्ते तक रहे सलाखों के पीछे