Latest News

लखनऊ। देशभर के 12 राज्यों में चल रहे दूसरे चरण के एसआईआर को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्षी दल भाजपा और चुनाव आयोग को अपने निशाने पर ले रखा है। यही नहीं एक के बाद एक गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं। सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी एसआईआर को लेकर भाजपा और ईसी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि यूपी के आगामी चुनावों को प्रभावित करने के लिए भाजपा और इलेक्शन कमीशन समाजवादी पार्टी का वोट कटवाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी को जानकारी मिली है कि 2024 में जिन विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी जीती थी, वहां करीब 50,000 वोट हटाने की तैयारी हो रही है। अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा, भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर तैयारी कर रहे हैं कि जिन सीटों पर समाजवादी पार्टी 2024 में जीती, वहां के 50,000 वोट काट दिए जाएं, हम लोग सतर्क हैं। यही योजना वो पश्चिम बंगाल में भी लागू करने जा रहे हैं।
विपक्षी वोटरों का लिस्ट से नाम हटाने की कोशिश नई बात नहीं
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने आरोप लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत विपक्ष के वोटरों का लिस्ट से नाम हटाने की कोशिश नई बात नहीं है, लेकिन अब इसे संगठित तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लगातार बूथ स्तर पर समीक्षा कर रही है और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि हर वोटर का नाम मतदाता सूची में सही तरीके से दर्ज रहे।
अखिलेश ने चुनाव आयोग गाइडलाइन जारी करने की मांग
अखिलेश यादव ने इस दौरान मांग की कि चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दलों को एक गाडइलानइ जारी कर दे ताकि पता चले क्या करना है। अखिलेश यादव ने यूपी में एसआईआर का समय बढ़ाए जाने की भी मांग की और कहा कि यूपी में चुनाव अभी दूर है। उन्होंने कहा, हर विधानसभा में 50 हजार वोट काटने की साजिश को हम समाजवादी लोग पूरा नहीं होने देंगे।
टाइमलाइन अपडेट
Advertisement

Related Post