Download App

Latest News

इजरायल-हमास के बीच गाजा में टूटा सीजफायर : पश्चिमी राफा में आईडीएफ ने कई आतंकियों को किया ढेरसर्दी, खांसी और जुकाम से चाहिए राहत? : घर में मौजूद यह विंटर कॉम्बो देगा आरामजीटी के शानदार प्रदर्शन पर खराब फील्डिंग ने फेरा पानी : एमआई के खिलाफ छूटे कैचों पर कोच ने कही यह बात 'मेरी तुलना ओम पुरी से करना संभव नहीं' : 'फ्रीडम एट मिडनाइट 2' में कैमियों को लेकर बोले अभिषेक बनर्जी पिता की परंपरा या बेटे की चाहत : 'शब्द– रीत और रिवाज' ला रहा पारंपरिक परिवार की कहानी

कीमती धातुओं ने फिर बनाया नया रिकार्ड : सोने का भाव पहुंचा सर्वोच्च स्तर पर, आल टाइम हाई पर पहुंची चांदी

सोने का भाव पहुंचा सर्वोच्च स्तर पर, आल टाइम हाई पर पहुंची चांदी
G

Ganesh Sir

Jan 14, 202601:06 PM

मुंबई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, बुधवार को कीमती धातु (सोना और चांदी) एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाते हुए अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। अमेरिका में महंगाई के नरम आंकड़े और दुनिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने-चांदी में खरीदारी कर रहे हैं।

बुधवार के कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर सोने ने जहां 1,43,500 रुपए प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छुआ, वहीं चांदी भी 2,87,990 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। बीते कुछ दिन पहले भी इन कीमती धातुओं ने अपना रिकॉर्ड स्तर छुआ था।

हालांकि खबर लिखे जाने तक (दोपहर 12.16 बजे के करीब) एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 1,059 रुपए या 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,43,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। तो वहीं, मार्च डिलीवरी वाली चांदी 9,942 रुपए या 3.61 प्रतिशत की उछाल के साथ 2,85,129 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी।

दिसंबर के लिए अमेरिकी कोर कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) के आंकड़ों में महीने-दर-महीने महंगाई 0.2 प्रतिशत और साल-दर-साल 2.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो उम्मीद से कम रहे, जिससे बाजार को भरोसा मिला कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक भविष्य में ब्याज दरें घटा सकता है। इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला।

विशेषज्ञों का कहना है कि कम महंगाई और अमेरिका के रोजगार से जुड़े मिले-जुले आंकड़ों को देखते हुए केंद्रीय बैंक जनवरी में ब्याज दरें स्थिर रख सकता है, लेकिन साल भर में दो से तीन बार दरों में कटौती हो सकती है, जिससे सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder