Download App

Latest News

किसी भी हाल में नहीं बख्शा दिल्ली के दोषियों को : रक्षा मंत्री की चेतावनी, कहा- जिम्मेदारों को लाएंगे न्याय के कटघरे मेंसुरेन्द्र कोली सभी आरोपों से बरी : निठारी हत्याकांड केस में सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, वारदात ने झकझोर दिया था देश कोबिहार विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण में भी वोटरों का जोश हाई, ईसी ने 1 बजे तक के जारी किए आंकड़ेटेस्ट सीरीज : बंगाल टाइगर ने साउथ अफ्रीका को किया आगाह- भारत में टीम इंडिया को हराना नहीं होगा आसानमिसाल प्रोजेक्टम का तीसरा चरण शुरू : उद्देश्य ट्राइबल यूथ में नेतृत्व क्षमता विकसित करना, प्रोफेसर देंगे प्रशिक्षण आंध्रप्रदेश में 4 युवकों की सड़क हादसे में मौत : बेकाबू होकर हाइवे पर पलटी हाई स्पीड कार, विजयवाड़ा के रहने वाले थे मृतकदिल्ली धमाके में बड़ा खुलासा : फरीदाबाद के सेकेंड-हैंड डीलर से खरीदी गई थी संदिग्ध कार, तारिक-आमिर के बारे पुख्ता जानकारी जुटा रही एजेसियांनहीं बख्शा जाएगा षड्यंत्रकारियों को : पीएम मोदी ने भूटान से दिल्ली के दोषियों को दिया सख्त संदेश, बोले- तह तक जाएंगी एजेंसियांलाल किला ब्लास्ट में कंडक्टर की गई जान : तस्वीर देखकर विलख रहे परिजन, भाई का छलका दर्दभोपाल का बदलेगा नाम! : भाजपा सांसद बोले- झीलों का शहर नवाबों से नहीं, पहचाना जाए अपनी पहचान से

ये गैर जिम्मेदाराना और माफी के लायक नहीं : धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर हेमा मालिनी का फुटा गुस्सा

Featured Image

Author : admin

Published : 11-Nov-2025 11:50 AM

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के चमकते सितारे धर्मेंद्र खराब तबीयत के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। वह लाइफ सपोर्ट पर हैं। डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर अभिनेता के निधन की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन ईशा देओल ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र की तबीयत स्थिर है। वहीं अभिनेत्री और उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने धर्मेन्द्र के निधन की खबरों पर दुख जताया है और कहा है कि ऐसी खबरें अपमानजनक और गैर जिम्मेदाराना हैं।

हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, जो हो रहा है वो माफी के लायक नहीं है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जिसका इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता की जरूरत का पूरा सम्मान करें।

यूजर्स भी हेमा के पोस्ट पर गैर जिम्मेदाराना हरकत करने वालों को कोर्ट में घसीटने की नसीहत दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, कल्पना कीजिए, उनका पूरा परिवार अस्पताल में वहां उन्हें सपोर्ट कर रहा है और बाहर उनकी निधन की खबरों पर स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है। कितनी शर्मनाक बात है ये।

इससे पहले ईशा देओल ने अपने पिता की हेल्थ अपडेट को फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, मीडिया इस मामले पर ज्यादा ही सक्रिय चल रही है और गलत खबरें फैला रही है। मेरे पिता स्टेबल हैं और अच्छे से रिकवर कर रहे हैं। मेरी आप सभी लोगों से रिक्वेस्ट है कि वे हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें। पापा की तेज रिकवरी के लिए दुआ करें।

बता दें कि सोशल मीडिया पर कई बड़े राजनेता और बॉलीवुड स्टार्स ने भी निधन की खबर की पुष्टि करते हुए श्रद्धांजलि तक अर्पित कर दी थी, हालांकि धर्मेंद्र बिल्कुल ठीक हैं और अच्छे से रिकवर कर रहे हैं। खबर सामने आते ही एक्टर के चाहने वालों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

बता दें कि धर्मेंद्र देओल 89 साल के हैं और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं। बीते हफ्ते भी रूटीन चैकअप के लिए उन्हें अस्पताल में लाया गया था। बीते सोमवार को अभिनेता को देखने के लिए सलमान खान और शाहरुख खान भी पहुंचे थे, जिसके बाद से उनके निधन की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगी थीं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder
ये गैर जिम्मेदाराना और माफी के लायक नहीं : धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर हेमा मालिनी का फुटा गुस्सा