Download App

Latest News

वीर बाल दिवस : मप्र के स्कूलों में होंगी चित्रकला- लेखन प्रतियागिताएं, दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारणगलवान एक सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि इमोशन : दबंग खान के साथ काम करने पर बोलीं चित्रांगदा सिंह, टेंशन-सस्पेंस और पावर से भूरपूर है मूवीएशेज सीरीज में इंग्लैड टीम का शर्मनाक प्रदर्शन : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हमदर्दी, कही यह बातकाली हल्दी : एक ऐसा पौधा, जिसकी जड़ों में छीपा है औषधीय गुणों का खजानामैहर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, मृतकों की हुई पहचान

बर्फीली हवाओं से ठिठुरा मप्र : सूबे में सबसे ठंडा रहा हिल स्टेशन, सर्दी से कांपा शहडोल का कल्याणपुर भी, कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार

सूबे में सबसे ठंडा रहा हिल स्टेशन, सर्दी से कांपा शहडोल का कल्याणपुर भी, कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार
G

Ganesh Sir

Dec 24, 202512:52 PM

भोपाल। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर मप्र में दिखाई दे रहा है। बर्फीली हवाओं से सूबे में लगातार ठिठुरन बढ़ती जा रही है। हिल स्टेशन के नाम से मशहूर पचमढ़ी में इस सीजन पहली बार न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे पहुंच गया। मंगलवार रात यहां पारा गिरकर 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में दूसरा सबसे ठंडा शहर शहडोल का कल्याणपुर रहा है। बीत रात यहां का तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं मंदसौर में 5.7 डिग्री, रीवा और खजुराहो-उमरिया में 6 डिग्री, शाजापुर में 6.1 डिग्री, नौगांव और राजगढ़ में 6.6 डिग्री, दतिया में 6.9 डिग्री, मलाजखंड में 7.5 डिग्री और सतना में 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।मौसम विभाग की मानें तो बुधवार रात से सर्दी और तीखी होने की संभावना है। अगले 24 घंटे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

प्रदेश के उत्तरी हिस्से घने कोहरे की चपेट में

इधर, घने की कोहरे की वजह से ग्वालियर, रीवा और सतना में दृश्यता 50 से 200 मीटर तक सिमट गई है, जिससे हालात जीरो विजन जैसे हो गए हैं। दमोह, खजुराहो, नौगांव, मुरैना, सीधी, दतिया, इंदौर, भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर और देवास में भी सुबह 6 से 8 बजे के बीच घना कोहरा छाया रहा। बुधवार सुबह भी कई जिलों में यही स्थिति देखने को मिली। कम विजिबिलिटी के कारण कई जगह सड़कों पर वाहन चलाना चुनौतीपूर्ण हो गया है। जानिए आपके शहर में मौसम की स्थिति क्या है और आने वाले तीन दिनों में ठंड-कुहासे का क्या असर रहेगा।

एक दर्जन से अधिक ट्रेनें 5 से 8 घंटे तक लेट

घने कोहरे के कारण दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें 5 से 8 घंटे तक देरी से चल रही हैं। मालवा एक्सप्रेस रोजाना 4 से 5 घंटे लेट हो रही है, जबकि शताब्दी और सचखंड एक्सप्रेस भी प्रभावित हैं।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder