Download App

Latest News

सनी देओल स्टारर मूवी सिनेमाघरों में रिलीज : बार्डर के भैरो सिंह को याद आए पुरानी फिल्म के दिन, क्या कहा जानेंटी20 विश्व कप 2026 : BCB को नहीं करनी चाहिए चमत्कार की उम्मीद, ICC की रिलीज आते ही इस टीम की हो जाएगी एंट्री आमजन के लिए 25 से खुलेगा लोकभवन : ऐतिहासिक सजावट को करीब से देखने मिलेगा मौका, आकर्षण का केन्द्र रहेंगी विशेष प्रदर्शनीटी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, : रिंकू के लिए खास रहा है रायपुर का स्टेडियम, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस को फिर कर सकते हैं रोमांचितदिल्ली विधानसभा ने पंजाब पुलिस को फिर तलब किया : 28 जनवरी तक दस्तावेज जमा करने का निर्देश, विशेषाधिकार उल्लंघन से जुड़ा है मामला

गणतंत्र दिवस: कर्तव्य पथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल : भारतीय जाबाजों ने मिलाए कदम से कदम, बारिश में भी जोश रहा हाई

भारतीय जाबाजों ने मिलाए कदम से कदम, बारिश में भी जोश रहा हाई
a

admin

Jan 23, 202603:21 PM

नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई। सुबह से ही रही बरसात के बावजूद कर्तव्य पथ पर तीनों सेनाओं के जवानों ने कदम से कदम मिलाकर परेड की। कर्त्तव्य पथ पर पहली बार भारतीय सेना की भैरव बटालियन फुल ड्रेस रिहर्सल का हिस्सा बनी।

गौरतलब है कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह पर पहली बार शक्ति बाण, दिव्यास्त्र बैटरी, भैरव बटालियन, यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चिंग सिस्टम, रोबोटिक डॉग, ईगल, बैक्ट्रियन कैमल व जंस्कार पोनी आदि नजर आएंगे। 26 जनवरी को होने वाली परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फुल ड्रेस रिहर्सल हर वर्ष 23 जनवरी को होती है। इस वर्ष भी पूरे जोश व उत्साह के साथ कलाकारों व सैन्यकर्मियों ने यह रिहर्सल की।

26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर निकलेंगी 30 झांकियां

बरसात के बावजूद इनके उत्साह में जरा सी भी कमी नहीं दिखी। 77वें गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर कुल 30 झांकियां निकलेंगी। इनमें से 17 झांकियां विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की हैं। वहीं 13 झाँकियां विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सेवाओं की होंगी। इस वर्ष की झांकियों की व्यापक थीम ‘स्वतंत्रता का मंत्ररू वंदे मातरम्’ तथा ‘समृद्धि का मंत्रः आत्मनिर्भर भारत’ है। सैन्य कार्य विभाग त्रि-सेवा झाँकी को प्रदर्शित करेगा। अपनी झांकी में यह विभाग ऑपरेशन सिंदूर, संयुक्तता से विजय को प्रदर्शित करेगा।

परेड में बेहद खास होगा वायुसेना का फ्लाइ पास्ट

वहीं गणतंत्र दिवस समारोह में वायुसेना का फ्लाइ पास्ट भी इस बार बेहद खास होने वाला है। वायुसेना के फाइटर जेट फ्लाइ पास्ट के दौरान आसमान में ‘सिंदूर’ फॉर्मेशन बनाएंगे। यह फॉर्मेशन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की याद दिलाता है। इस फॉर्मेशन में 2 राफेल, 2 मिग 29, दो सुखोई-30 और एक जैगुआर विमान कर्तव्य पथ के ऊपर आसमान में नजर आएंगे। भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कुल नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है।

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder