Download App

Latest News

गीता महोत्सव को लेकर सीएम ने की हाईलेवल मीटिंग : वर्चुअली जुड़े जिलों के कलेक्टर, दिए अहम निर्देशडब्ल्यूपीएलः यूपी वारियर्स ने दीप्ति पर की पैसों की बारिश : श्री चरणी पर भी लक्ष्मी हुईं मेहरबान, जानिए किस टीम में कौन खिलाड़ी?सेहत : सिर्फ पौधा नहीं प्रकृति का वरदान है तुलसी, बूस्ट होती है इम्यूनिटीअंडर-19 एशिया कपः बीसीसीआई ने टीम इंडिया का किया ऐलान : आयुष म्हात्रे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, 14 दिसंबर को होगा हाईवोल्टेज मुकाबलायूक्रेन पीस प्लान को लेकर पुतिन ने फिर से दोहराई शर्तें : कहा- इसके बिना सभव नहीं सीजफायरपश्चिम बंगाल में एसआईआर पर सियासी घमासान : दीदी ने 10 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को भेजा ईसी दफ्तर, लिखित में दर्ज कराई आपत्ति

फिक्की की सालगिरह पर बोले उद्योग मंत्री : भारत को इनोवेशन और डिजिटल स्किल का ग्लोबल हब बना रहे भारतीय युवा

Featured Image

Author : admin

Published : 28-Nov-2025 01:28 PM

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को फिक्की की 98वीं सालगिरह के अवसर पर भारत की आत्मनिर्भरता, इनोवेशन और यूथ-ड्रिवन ग्रोथ की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। फिक्की को भारत के स्वतंत्रता संघर्ष और इंडस्ट्रियल शक्ति का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री बॉडी की यात्रा भारत के खुद के आर्थिक विकास को दिखाती है।

उन्होंने कहा, भारत अमृत काल में प्रवेश कर रहा है, इसी के साथ हमारा सामूहिक मिशन एक आत्मनिर्भर, प्रतिस्पर्धी और फ्यूचर-रेडी भारत के निर्माण के साथ स्पष्ट है, जिसे इनोवेशन, देश की युवा शक्ति और ग्लोबल लीडरशिप से सपोर्ट मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि आत्मनिर्भरता विजन की भारत में गहरी सभ्यतागत जड़ें हैं, जो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आर्थिक दर्शन से मिलती हैं।

उन्होंने कहा कि इस विरासत को आज की उम्मीदों से जोड़ते हुए भारत का संविधान 140 करोड़ नागरिकों को उनकी किस्मत खुद बनाने के संकल्प के साथ सशक्त करता है। भारत की मैन्युफैक्चरिंग बढ़त पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि ग्लोबल कंपनियों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है और वे 100 अरब डॉलर के निवेश की योजनाएं बना रही हैं।

केंद्रीय मंत्री गोयल ने प्रोटेक्शनिस्ट माइंडसेट से अलग प्रतिस्पर्धी, इनोवेशन और हाई-क्वालिटी स्टैंडर्ड्स को अपनाने की जरूरत पर बल दिया। केंद्रीय मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी की आर्थिक विकास, देश की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को पॉलिसी निर्माण के केंद्र में रखने की अप्रोच पर प्रकाश डालते हुए कहा, एक अच्छी अर्थव्यवस्था का मतलब एक अच्छी राजनीति से होता है।

उन्होंने कहा, ष्भारत मौजूदा वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भी दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन कर उभरा है। केंद्रीय मंत्री गोयल के अनुसार, हम अपने भविष्य को बनाने में आर्किटेक्ट की भूमिका में खुद ही हैं और यह सोच ही भारत को नया भारत बनाने की ओर गाइड करती है।

उन्होंने मजबूत रिसर्च एंड डेवलपमेंट फ्रेमवर्क की जरूरत पर बल दिया और कहा कि सरकार की नई आरएंडडी और इनोवेशन फंड स्कीम प्राइवेट-सेक्टर की भागीदारी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण होगी। यह बताते हुए कि भारत में चैटजीपीटी का दूसरा सबसे बड़ा यूजर बेस है केंद्रीय मंत्री ने कहा, भारत के युवा एडवांड टेक टूल्स को तेजी से इंटीग्रेट कर रहे हैं और भारत को इनोवेशन और डिजिटल स्किल का ग्लोबल हब बना रहे हैं।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder