Download App

Latest News

आईसीसी वनडे रैंकिंगः रांची में 135 बनाकर फायदे में रहे किंग कोहली : नंबर वन पर कायम हिटमैन, गिल एक पायदान फिसलकर पहुंचे 5वें नंबर परविश्व वार्षिक सम्मेलन 2025 : काॅन्फ्रेंस में शामिल हुए विदेश मंत्री, मोबिलिटी और पासपोर्ट सर्विस पर भारत का रुख किया साफ सीएम ने की महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा : मंत्री भूरिया ने गिनाई उलब्धियां, मुखिया के सामने अगले तीन साल का रोडमैप भी पीएम का अपमान कांग्रेस पड़ेगा बहुत महंगा : मोदी का चाय बेचते एआई वीडियो शेयर करने पर बरसे शिवराजक्योंकि सास भी कभी बहू थी-2ः सुर्खियों में तुलसी की पारंपरिक साड़ियां : सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ, स्मृति ने डिजाइनर को दिया थैंक्स

संसद के शीतलकालीन सत्र का तीसरा दिन : राज्यसभा में उठा जहरीली कप सिरम घटिया दवाओं का मुद्दा, विपक्ष ने सरकार से की यह मांग

Featured Image

Author : Ganesh Sir

Published : 03-Dec-2025 01:20 PM

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। बुधवार को राज्यसभा में खाद्य-मिलावट, निम्न गुणवत्ता वाली दवाइयों तथा जहरली कफ-सिरप के मुद्दा उठाया गया। राज्यसभा में यह विषय शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाया। जिसका समर्थन विपक्षी सांसदों ने किया और सरकार से इस पर तुरंत और सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।

प्रियंका चतुर्वेदी ने देश के विभिन्न हिस्सों में खाद्य-मिलावट, निम्न गुणवत्ता वाली दवाइयों तथा जहरीली कफ-सिरप के मुद्दे को सदन के समक्ष रखा। उन्होंने सरकार से इस पर तुरंत और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। शून्यकाल में विशेष उल्लेख करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि देश के बाजारों में मिलावटी खाद्य पदार्थों और घटिया दवाइयों की उपलब्धता एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट बन चुका है।

मिलावटी खाद्य भी बेहद खतरनाक व हानिकारक

शिवसेना नेत्री ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा लिखे जा रहे कई कफ-सिरप दूषित पाए गए हैं, जिनके सेवन से शिशुओं की मौत तक हुई है। सांसद ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भी लिखा है। दूषित कफ-सिरप से लेकर बाजार में खुलेआम बिक रही कम गुणवत्ता वाली दवाइयां और मिलावटी खाद्य पदार्थ, इन सभी पर तुरंत नियंत्रण जरूरी है। उन्होंने कहा कि मिलावटी खाद्य भी बेहद खतरनाक व हानिकारक है और यह कैंसर जैसे गंभीर रोग का कारण बनते हैं। उन्होंने कहा कि मिलावट का यह कारोबार बेहद खतरनाक है और यह हर परिवार के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन चुका है। उन्होंने एफएसएसएआई की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए।

नियम तोड़ने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

राज्यसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि रैंडम एफएसएसएआई रेड तो सुर्खियों में आ जाती हैं, लेकिन जमीन पर उसके परिणाम दिखाई नहीं देते। राज्यसभा सांसद ने नियम तोड़ने वालों पर कठोर दंड और सख्त कार्रवाई की जरूरत की बात कही। प्रियंका चतुर्वेदी ने सदन से आग्रह किया कि सरकार ऐसी मिलावट और घटिया दवाइयों पर राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक अभियान, सख्त दंडात्मक कार्रवाई, और नियमित बाजार-निगरानी लागू करे, ताकि नागरिकों की सेहत सुरक्षित रह सके।

कांग्रेस सांसद ने उठाया बैंकों का मुद्दा

वहीं शून्य काल के दौरान ही कांग्रेस सांसद नीरज डांगी ने बैंकों का मुद्दा सदन के समक्ष उठाया। उन्होंने कहा कि किसी बैंक के डूब जाने पर खाताधारक को अधिकतम 5 लाख रुपए का बीमा कवर मिलता है। उन्होंने इसे अपर्याप्त बताया। डांगी ने सदन में कहा कि बैंकों में जिन लोगों के पांच लाख रुपए से अधिक जमा है उनमें अधिकांश बुजुर्ग व्यक्ति हैं। कई बुजुर्गों के 5 लाख से अधिक रुपए बैंकों में जमा होते हैं जिनके माध्यम से वे अपनी गुजर बसर करते हैं, ऐसे में यदि कोई बैंक डूब जाता है तो केवल 5, लाख रुपये तक लौटाने की व्यवस्था है।

उन्होंने बैंक की इस इंश्योरेंस गारंटी को 25 लाख रुपए तक किए जाने के बात सदन के समक्ष रखी। डांगी ने कहा कि पांच लाख रुपए का इंश्योरेंस बढ़ाकर कम से कम 25 लाख रुपए किया जाना चाहिए। इसका सबसे अधिक लाभ बुजुर्ग व्यक्तियों को मिल सकेगा।

टाइमलाइन अपडेट

Powered by Tomorrow.io

Advertisement

Ad

Related Post

Placeholder